अंत भला तो सब भला-सपा कांग्रेस में बनी बात- अखिलेश वापस..

अंत भला तो सब भला-सपा कांग्रेस में बनी बात- अखिलेश वापस..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर उच्च स्तर पर हुई बातचीत में दोनों पक्षों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। जिसके चलते अब सपा और कांग्रेस के बीच दो अन्य सीटों पर अदला-बदली को लेकर चर्चा चल रही है।

बुधवार को अंत भला तो सब भला के फार्मूले पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर हुई उच्च स्तरीय बातचीत के दौरान दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।बुधवार को मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई सहमति के 2 घंटे के भीतर अब सीट शेयरिंग का फार्मूला आ जाएगा।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा है कि अंत भला तो सब भला। सपा और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन होगा।बताया जा रहा है कि गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को लोकसभा की 17 सीट दी गई है। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दो अन्य सीटों पर अदला-बदली को लेकर मंथन कर रही है।अखिलेश यादव बनारस में सपा उम्मीदवार को वापस लेने को तैयार हो गए हैं, उधर कांग्रेस मुर्दाबाद सेट की डिमांड वापस लेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top