MP व राणा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ- कप्तान सहित सभी ने सुनाई कविता

MP व राणा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ- कप्तान सहित सभी ने सुनाई कविता

शामली। जनपद शामली का स्थापना दिवस बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा। दिनांक 28 सितंबर 2022 को जनपद का 12 वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन,शामली तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति-परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि- सम्मेलन का आयोजन सिटी ग्रीन, दिल्ली रोड, शामली में किया गया।जिला पर्यटन एवं संस्कृति-परिषद द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि- सम्मेलन का आयोजन सिटी ग्रीन, दिल्ली रोड, शामली में किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद कैराना प्रदीप चौधरी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।


सिटी ग्रीन में शामली में आयोजित देर रात तक चले अखिल भारतीय विराट कवि- सम्मेलन में सम्मानित कविगण के रूप में डॉ हरिओम पंवार मेरठ, द्वारा दिल पर छपने वाली कविता से सबका मन मोहा कहा कि क्या ये देश उन्हीं का है,जो सीमा पर मर जाते हैं, जिन्हें मां के बलिदानों से प्यार नहीं, उन्हें तिरंगा लहराने का अधिकार नहीं, चित्र शहीदों का मंदिर जैसा लगता है, में कविता को हथियार बनाकर गाता हूं, कविता के माध्यम से भारत की आजादी के लिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता के रुप में कवि रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, आगरा ने कहा सफर से बेहतर है सफर की थकान, नींद कैसे आती है मंजिल पाने के बाद,हादसों में हौसला लेकर चलों, जब चलो कुछ फैसला लेकर चलो, जाने कब हो जाए किससे दुश्मनी,दोस्ती में फासला लेकर चलो। कवि कमलेश शर्मा ने कहा कि तुलना हो आचरण की तो गंगा के साथ हो, बलिदान की हो जब तो पतंगा के साथ हो,इससे भी बड़ी कामना यही हो हमारी,अंतिम सफर हो जब तो तिरंगा के साथ हो।

कवि एलेश अवस्थी फिरोजाबाद ने कहा कि रोई है हुक भरके मां बेटे से चिपट कर,आया है मेरा लाल तिरंगे में लिपट कर।इसी क्रम में कवि बलराम श्रीवास्तव मैनपुरी ने कहा प्राण पर देह का आचरण जिंदगी, देह के ग्रंथ का व्याकरण जिंदगी। कवियत्री डॉ शुभम त्यागी मेरठ ने कहा कि चांद को तन्हा तकने लगी आजकल,बैठ दर्पण के इठलाके में बात खुद से ही करने लगी आजकल। इसी क्रम में कवि भालचन्द्र त्रिपाठी आजमगढ़ ने कहा कि तुम सलीके से कह गए होते,हम भी हर बात सह गए होते।

इसके अलावा कवि योगेंद्र सुंदरियाल दिल्ली के अलावा कार्यक्रम का सफल संयोजक/ संचालन कवि डॉ सौरभकांत शर्मा संभल द्वारा किया गया। साथ ही अपने गीत के रूप में द्वारिका धीश बने राम व्यक्त की। आयोजित विराट कवि सम्मेलन में सभी कवियों ने अपने-अपने काव्य पाठ/शेर एवं गजलों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और सब को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा अपनी शायरी का सफर रुबाई से किया और गजल के बाद अपने स्टूडेंट लाइफ में लिखी गई राही तू कदम बढ़ाता चल कविता सुनाई। मुख्य विकास शंभू नाथ तिवारी द्वारा कई उर्दू के अशआर के साथ-साथ अपनी हिंदी कविता से सब को खुश किया। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा कई अशआर और गजल के साथ-साथ अपनी कविता सुनाई गई। कार्यक्रम के उपरांत शामली क्षेत्र में बाहर से आए सभी कवि/शायरों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि-सम्मेलन में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक शामली तेजेंद्र निर्वाल की गरिमामयी उपस्थिती रही। इसके अलावा कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी, एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा आदि जिला स्तरीय अधिकारी सहित भारी संख्या में जनपद के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top