पुलिस के हत्थे चढ़ा दाऊद- बरामद की बम बनाने की सामग्री

पुलिस के हत्थे चढ़ा दाऊद- बरामद की बम बनाने की सामग्री

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस ने चौसाना बम विस्फोट मामले में 25 हजार रूपये के वांछित इनामी आरोपी दाऊद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में आये मोनिश व तैमूर की निशादेही पर बम बनाने में इस्तेमाल हुइ्र सामग्री भी बरामदगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 14 सितम्बर 2021 कस्बा चौसाना में बिजली के सामान की दुकान में बम धमाके की घटना हुई थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटना स्थल का दौरा कर उस मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस के अतिरिक्त सर्विलांस एवं एसओजी की टीम को लगाया गया था। जिनके द्वारा घटना से जुड़े हुए आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर 2 आरोपियों तैमूर व मोनीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। लम्बी पूछताछ के कारण गिरफ्तार आरोपी मोनीश व तैमूर से बम बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री की बरामदगी समय के अभाव के कारण नहीं हो पाई थी। जिसको लेकर थाना झिंझाना पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में विस्तृत पूछताछ के उपरांत बम बनाने में प्रयुक्त सामग्री/बम बनाने के स्थान के बारे में आरोपियों द्वारा जानकारी दी गई। बम बनाने के उपरान्त शेष बची सामग्री के विषय में भी जानकारी की गई तथा दोनों अभियुक्तों द्वारा बम बनाने में इस्तेमाल सामग्री में शेष बची सामग्री एवं उपकरण जिसमें ग्राइन्डर मशीन, लोहे का शॉकेट (जिसमें सामग्री डाल कर बम बनाया गया था), एक पालीथीन में रखे हुए कांच के टूकडे, एक पालीथीन से लगभग 200 ग्राम गंधक (सल्फर), एक पालीथीन से 700 ग्राम कलमीसोरा (पोटेशियम नाइट्रेट), प्लास्टिक की कैन से गंधक का तेजाब (सलफ्युरिक ऐसिड) बरामद किया गया है।

उक्त विस्फोट के मामले में फरार आरोपी हैदर और दाऊद की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें निरन्तर दबिश दे रही हैं जिसके क्रम में आज दिनांक 24 सितम्बर 2021 को थाना झिंझाना पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में 25,000 रुपये का इनामी अपराधी दाऊद को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा इन अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से बम बनाने में प्रयोग किये जाने वाली सामग्री गंधक और कलमीसोरा (पोटेशियम नाइट्रेट) बरामद हुये है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार आरोपी दाऊद से पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में उसके द्वारा बम बनाये जाने सम्बन्धी जानकारी दी गई है उसने बताया है कि गंधक, कलमीसोरा को निश्चित मात्रा में मिलाकर लोहे के शॉकेट में रखकर उसके बीच कांच के शीशे में गंधक का तेजाब लेकर ऊपर से शीशी को टेप से बन्द कर लोहे के शॉकेट में रखा गया तथा शॉकेट को ऊपर से ढ़कने से बन्द कर दिया। जैसे ही इसे हिलाया जाता तेजाब निकल कर गंधक और कलमीसोरा (पोटैशियम नाईट्रेट) से मिल जाता और विस्फोट हो जाता। धमाका होने पर लोहे के शॉकेट के टूकडे की तीव्रता के साथ बिखरने के लिए शॉकेट में ग्राइन्डर से लाईनिंग बनाई गई थी। साथियों के साथ बम बनाकर बिजली की दूकान पर रखकर दूकान मालिक को नुकसान पहुंचाना ही अपराधियों का उद्देश्य था

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक समयपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रामअवतार, भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विकास कुमार, ज्ञानेन्द्र, नितिन कुमार शामिल रहे।



epmty
epmty
Top