पुलवामा के शहीदों को दी शामली जिलाधिकारी ने श्रद्वाजंलि

पुलवामा के शहीदों को दी शामली जिलाधिकारी ने श्रद्वाजंलि

शामली 14 फरवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) के काफिले पर आरडीएक्स हमलें में बल के 44 जवान शहीद हो गये थे, जिनमें से दो जवान अमित कोरी व प्रदीप कुमार निवासीगण जनपद-शामली थे।






अमर शहीद जवानों की प्रथम पुण्य तिथि पर आज दिनांक 14-02-2020 को शामली के कुडाना मार्ग, रेलपार निवासी अमित कोरी पुत्र सोहनपाल सिंह के आवास पर आयोजित श्रद्वाजंलि सभा में जिलाधिकारी अखिलेश




द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर हवन पूजन में जिलाधिकारी ने आहूति भी दी तथा दिवंगत आत्मा द्वारा देश के लिए दिये गये बलिदान को याद किया। वीर जवान की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। बाद में जिलाधिकारी ने शहीद अमित कोरी के माता पिता और अन्य परिजनों से भेंट कर सहानुभूति व्यक्त की और उनकी समस्याओं को सुना।




पुलवामा हमलें में शहीद जनपद के दूसरे जवान कस्बा बनत निवासी प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद के निवास पर पहुंचकर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दिवगंत जवान के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की और देश के लिए उनके बलिदान को स्मरण किया। सभा में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवान को स्मरण किया गया। शहीद जवान प्रदीप कुमार की पत्नि शर्मिष्ठा देवी, पुत्र सिद्वार्थ, भाई अमित कुमार अन्य परिजनों से भेंट कर सहानुभूति व्यक्त की और उनकी समस्याओं को सुना। एवं जनपद भर से आये बडी संख्या में गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top