यह है असली कप्तान- भीगी आंखों से आया- लौटा तो चेहरे पर थी मुस्कान

यह है असली कप्तान- भीगी आंखों से आया- लौटा तो चेहरे पर थी मुस्कान

शामली। वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अफसर सुकीर्ति माधव ''मानवीय पुलिसिंग'' को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। कुछ न कुछ पब्लिक के संग शेयर करते रहते हैं। आईपीएस सुकीर्ति माधव ने एक फोटो शेयर की, यह फोटो सोशल मीडिया खूब जमकर वायरल हो रही है। कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में भी उन्होंने लोगों की मदद कर अफसर होने के साथ-साथ एक इंसान का भी हक अदा किया। आईपीएस सुकीर्ति मााधव इस वक्त जनपद शामली में पुलिस अधीक्षक की कमान संभाल रहे हैं। जनपद शामली में उन्होंने 9 महीने में 96 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया है। आईपीएस सुकीर्ति माधव प्रतिदिन चेक करते हैं कि पुलिस के पास कितनी शिकायतें आई हैं और कितनी शिकायतों का निस्तारण किया गया है।



आईपीएस सुकीर्ति माधव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड किया है। यह फोटो एक बुजुर्ग का है, जो सफेद कुर्ता, सिर पर सफेद टोपी और हाथ में एक लाठी लिये थाना दिवस पर शिकायत लेकर आये थे। इस तस्वीर में बुजुर्ग बाबा काफी खुश और उनकी आंखों में पानी भी दिखाई दे रहा है। उनकी यह तस्वीर बयां कर रही है कि जब बुजुर्ग बाबा आये होंगे तो उनके दिल में काफी दर्द होगा और पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के प्रयास से उनके चेहरे पर भरपूर खुशी और आंखों में पानी आ गया। इस फोटो को शेयर करते वक्त आईपीएस सुकीर्ति माधव ने केप्सन में लिखा है कि आपकी मुस्कान ही हमारा काम है..! शामली के थाना दिवस पर क्लिक की गई तस्वीर। इस पोस्ट को देखकर यूजर्स विभिन्न प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं। आईएएस अफसर अमित किशोर ने लिखा है कि आप जैसे प्रभावी अधिकारियों को सलाम, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि महोदय, आप जैसे अधिकारियों पर इन चेहरों पर ऐसी मुस्कान लाने की जिम्मेदारी है और इसका पूरा श्रेय आपको जाता है कि आप जो उम्मीद कर रहे हैं उसे पूरा कर रहे हैं, ऐसी चीजों को महसूस करने के लिए आपके पास एक सहानुभूतिपूर्ण दिल है।

epmty
epmty
Top