हिन्दू-मुस्लिम नहीं, हमारे लिए सब बंगाली- अमित शाह

हिन्दू-मुस्लिम नहीं, हमारे लिए सब बंगाली- अमित शाह
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

कोलकाता। गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में होने वाले चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक निजी चैनल द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा के लिए बंगाल की जनता हिन्दू-मुस्लिम नहीं हैं, वरन सभी बंगाली है। बीजेपी में जाति-धर्म का कोई भी स्थान नहीं है।

गृह मंत्री अमित शाह से जब पूछा गया कि क्या ममता बनर्जी आपकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं। तो उन्होंने कहा कि इस प्रश्न का वे सीधे जवाब नहीं देंगे। हां, इतना जरूर कहेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी की स्पर्धा के नजदीक तक भी कोई नहीं है। उनसे पूछा गया कि ममता हारीं, तो देश के विपक्ष के खेमे में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि माहौल क्या है। देश में भाजपा चुनाव जीत रही है। जनता मोदी को अपनी स्वीकृति दे रही है, यह पूरे देश में हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में माईनाॅरिटी, मेजोरिटी का कोई मुद्दा नहीं है। नागरिक इकाई हैं। हमारे लिए बंगाल की जनता शत-प्रतिशत बंगाली है। जब गृह मंत्री को कहा गया कि आप पर साम्प्रदायिकता का आरोप लगता रहा है, तो अमित शाह ने बेबाकी से जवाब दिया कि यह इंदिरा गांधी के वक्त से चला आ रहा है। कुछ और वक्त ऐसा होगा, लेकिन उसके बाद ऐसा नहीं होगा। जब गृह मंत्री से कहा गया है कि उनका बंगाल में कई बार जल्द दौरा हो चुका है। तो क्या ममता को हटाने का मुख्य एजेंडा है। इस पर अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी को हटाने का कोई एजेंडा नहीं है, एजेंडा बंगाल में सुशासन लाना है। उन्होंने कहा कि हम पांच लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड बंगाल की जनता को देना चाहते हैं, लेकिन ममता ऐसा नहीं करने दे रही हैं। जनता आखिर इस कार्ड का क्यों न फायदा उठाये। जनता को यह कार्ड मिलेगा और बंगाल में सुशासन की स्थापना होगी।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top