अपने काम के दम पर सीएम के चहेते अफसर हैं अवनीश अवस्थी

अपने काम के दम पर सीएम के चहेते अफसर हैं अवनीश अवस्थी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एवं मशहूर भोजपुरी लोकगायिका मालिनी अवस्थी के पति अवनीश कुमार अवस्थी को यूपी जूडो असोसिएशन का चेयरमैन चुना गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महेश गुप्ता और आईपीएस अफसर जावीद अहमद को-चेयरमैन चुने गए हैं। उनका जंन्म 19 अगस्त 1962 में हुआ था। अपने जन्मदिन पर उन्होंने वृक्षारोपण किया और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर अनेक राजनेताओं, अफसरों सहित गणमान्य लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।







बता दें कि 1987 बैच के यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी सीएम योगी की पहली पसंद रहे हैं। अवनीश कुमार अवस्थी 2013 से लेकर 2017 तक केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर ज्वाइंट सेक्रेट्री काम कर रहे थे। यूपी की योगी सरकार ने उन्हें केंद्र सरकार ने मांग लिया था और इस संबंध में केंद्र सरकार के पास एक पत्र भेजकर बाकायदा उन्हें कार्यमुक्त करने का आग्रह भी किया था। 9 अप्रैल 2017 को उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव सूचना के रूप में कार्यभार संभाला था। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को पेंशन बहाली के लिए गठित कमिटी में नौवें सदस्य के रूप में भी नामित किया जा चुका है।







सीएम योगी ने सोनभद्र काण्ड़ के बाद अरविंद कुमार को हटाकर उनकी जगह अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार को प्रमुख सचिव गृह बनाया था। उनके पास सूचना जैसा अहम विभाग और एक्सप्रेस-वे जैसे कार्य से जुड़ी संस्था यूपीडा की जिम्मेदारी बनी हुई है। गृह विभाग की जिम्मेदारी दिए जाने के बावजूद पर्यटन छोड़ उनके पास पूर्व की सभी जिम्मेदारियां बनाए रखी गई हैं। अवनीश अवस्थी केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले यूपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह गोरखपुर सहित मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद और ललितपुर के डीएम रह चुके हैं। वे नोएडा के सीईओ व वे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं।
सूचना और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बीते दिवस 18 अगस्त को गोरखपुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान शस्त्र लाइसेंसों और शस्त्र दुकानों की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि यह काम शुरू कर दिया जाए और इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बीते दिनों गोरखपुर में करीब 34 फर्जी शस्त्र लाइसेंस बन जाने और उसके आधार पर एक असलहा भी खरीद लिए जाने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी का यह आदेश उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।






बंतौर पर्यटन विभाग के महानिदेशक अवनीश अवस्थी ने ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश 2018 के कार्यक्रम में कहा था कि अगर आप उत्तर प्रदेश नहीं घूमे तो भारत नहीं देखा। उन्होंने ट्रैवल एसोसिएशन से कुम्भ को प्रमोट करने की अपील भी की थी।






जानकारों का कहना है कि अवनीश कुमार अवस्थी ने अपनी सेवा के दौरान ईमानदारी, साहस और समर्पण के साथ देश की सेवा की है। उन्हें प्रमुख रूप से विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विकलांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए किए गए अग्रणी कार्य के लिए जाना जाता है। अपने सराहनीय ट्रैक रिकॉर्ड और साफ छवि के कारण वे यूपी के मुख्यमंत्री की पहली पसंद बने हैं। उन्होंने केन्द्र में विकलांगता मामलों के विभाग में कार्य करते हुए विकलांग व्यक्तियों के उत्थान और विकास के लिए आवश्यक विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन और क्रियान्वयन के लिए अथक प्रयास किया। उन्होंने कई सरकारी कार्यालयों के संवेदीकरण के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित नई योजनाओं और कार्यक्रमों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तीन साल में वे एडीआईपी योजना के माध्यम से यूपी में पांच लाख से अधिक लाभार्थियों तक पहुंचने में कामयाब हो गये थे। उन्होंने संयुक्त सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एक्सेसिबल इंडिया अभियान के रूप में जाना जाने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी लॉन्च किया था।
ज्ञात हो कि अवनीश अवस्थी की पहचान काम को अंजाम देने वाले अफसर के रूप में जानी जाती है। अपर मुख्य सचिव होम की जिम्मेदारी मिलने के बाद अवनीश अवस्थी कई जिलों में औचक निरीक्षण जारी है। उन्होंने यूपी पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया है कि अब पुलिस को एक्टिव मोड़ में रहना ही होगा वरना............।
विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एंव चुस्त-दुरूस्त बनाने व मौके पर जमीनी हकीकत का जायजा लेने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गौतमबुद्धनगर, बांदा, झांसी व जालौन जनपदों का औचक निरीक्षण किया था। गृह अवनीश अवस्थी ने बांदा में कलिंजर किले के टूरिस्ट पुलिस थाना एवं गौतमबुद्धनगर के थाना सैक्टर 20 का औचक निरीक्षण किया। बांदा पुलिस द्वारा शुरू की गयी नई पहल गुड मार्निंग पुलिसिंग की प्रशंसा करते हुए कहा था कि इसे पूरे प्रदेश में लागू करने पर शासन द्वारा विचार किया जायेगा। उन्होंने कि एंटी रोमियो दस्ते की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए आरक्षियों को डिजिटल बाडी वार्न कैमरे देने की बात भी कही थी। भ्रमण के दौरान थानों पर जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने, पुलिसबल को बेहतर संसाधन व सुविधाएं प्रदान करने एवं क्षेत्र की अपराध स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण व पुलिस की विजिबिलटी जन सामान्य में बढ़ाने आदि पर विस्तार से फीडबैक भी लिया गया। बांदा जनपद में कालिंजर किले के टूरिस्ट पुलिस थाना का निरीक्षण करते हुए अवनीश अवस्थी ने जिले की पुलिस द्वारा शुरू की गयी पहल गुड़ मार्निंग पुलिसिंग की अवनीश अवस्थी ने प्रशंसा भी की थी। उन्होंने बुंदेलखण्ड की पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक बांदा व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। बतौर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने डिफेंस काॅरिडोर के लिए अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के सम्बन्ध में हुई कार्यवाही की समीक्षा की तथा अब तक अधिग्रहित भूमि का मौके पर जाकर सत्यापन भी किया। डिफेंस काॅरिडोर की जमीन के अतिरिक्त रोड़ हाईवे से कनेक्टिविटी की भी समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने एंटी रोमियो दस्ते की कार्यप्रणाली को और अधि चुस्त-दुरूस्त एवं प्रभावी बनाये जाने हेतु महिला आरक्षियों को डिजिटल बाडी वार्न कैमरों का वितरण भी किया।







बता दें कि अवनीश कुमार अवस्थी 11 फरवरी 1967 को कन्नौज जिले एक डाक्टर परिवार में जन्मी मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं, जिन्हें 2016 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। वर्तमान समय में मालिनी अवस्थी चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसडर हैं। मालिनी अवस्थी ने फूहड़ होती भोजपुरी लोक गायिकी को मिठास और संस्कार में बदलकर बुलंदियों तक पहुंचाया है। अपनी मां की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मालिनी अवस्थी ने गुरु उस्ताद राहत अली साहब से संगीत और उन्होंने गिरजा देवी से ठुमरी सीखा था। अवनीश अवस्थी से उनकी शादी 1988 में हुई थी, लेकिन उनके पति अवनीश कुमार अवस्थी ने आईएएस होने के बाद भी कभी उनके भोजपुरी बोलने पर रोक नहीं लगाई, बल्कि उनका सपोर्ट ही किया। मालिनी अवस्थी का मानना है कि लोक को जोड़ने का काम करता है लोकगीत। यह परिवार को एक सूत्र में बांध कर रखता है।

epmty
epmty
Top