रेलवे के सहायक अधिशाषी अभियंता डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रेलवे के सहायक अधिशाषी अभियंता डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर। राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रेलवे के सहायक अधिशाषी अभियंता रमेश सिंह को आज डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

ब्यूरों के उप अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने अलवर द्वितीय में उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत इस आशय की पेश की कि हमारी फर्म को उत्तर मध्य रेलवे से दो कार्य आवंटित हुये थे। हमारा एक कार्य नगर से रामगढ़ एवं दूसरा भरतपुर से मण्डावर महुआ पास बनाने के लगमग 16 करोड के वर्क ऑर्डर स्वीकृत हुये थे। हमने करीब 90-95 प्रतिशत कार्य पूर्ण करवा दिया है। जिसका एक करोड पचास लाख रूपये का बिल भुगतान के लिए बिल प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि रमेश सिंह, सहायक अघीशाषी अमियन्ता (ब्रिजजलाईन) बिल भुगतान के एवज में डेढ़ लाख रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

परिवादी के प्रार्थना पत्र पर रिश्वत मांग का सत्यापन करवाने के बाद आज आरोपी ने परिवादी को रिश्वत राशि लेने हेतु रामगढ़ आने के लिये बताया। इस पर अग्रिम ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया। आरोपी रमेश सिह को डेढ़ लाख रिश्वत राशि मांगकर ग्रहण करने पर पकडा गया एवं रिश्वत राशि उक्त आरोपी की पहनी हुई पेन्ट की बांयी जेब से बरामद की गई।

वार्ता

epmty
epmty
Top