सचिन पायलट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद से हटाया

सचिन पायलट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद से हटाया

जयपुर सचिन पायलट पर कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया है। रणदीप सुरजेवाला ने इस विषय में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने धन आज सत्ताबल के दुरूपयोग से कांग्रेस और इंडिपेंडेंट विधायकों की निष्ठा को खरीदने का अपराध किया है। हमें खेद है सचिन पायलट और कांग्रेस के कुछ विधायक समेत, भ्रमित होकर कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हो गए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सब दरवाज़े सचिन पायलट के लिए खोल दिए थे लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी। वहीं विश्वेंदर सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटाया गया है।

कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट खेमें के बीच चल रही उठा-पटक के बीच राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत से नाराज़गी पर राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बीते रविवार को दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर से मीटिंग की है। राजस्थान सरकार के बदलते राजनीतिक हालात के बीच दोनों के मध्य हुई इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं होना स्वाभाविक है।

epmty
epmty
Top