रील बनाने को सड़क पर उतरे बाईकर्स को पुलिस ने ऐसे दिखाई हवालात

रील बनाने को सड़क पर उतरे बाईकर्स को पुलिस ने ऐसे दिखाई हवालात
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फॉर्म्स पर रील बनाकर उन्हें अपलोड करने का भूत युवाओं पर इस कदर सवार है कि उन्हें अपने साथ दूसरों की भी जिंदगी दिखाई नहीं दे रही है। बाइक पर सवार होकर सड़क पर उतरे युवाओं के गैंग की धरपकड़ करते हुए पुलिस ने एक ही झटके में हवालात हाउसफुल कर दी।

दरअसल राजधानी दिल्ली में 28 बाइकर्स का एक गैंग रात के अंधेरे और सन्नाटे में रील बनाने के लिए सड़क पर धमाल मचाने को उतरा था। बगैर हेलमेट के बाइक पर सवार हुए युवाओं के रील बनाने के मामले की पुलिस को भनक लग गई। बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे युवाओं को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। हालांकि कई बाइकर्स ने इस दौरान पुलिस को बच्चा देकर मौके से नौ दो ग्यारह होने की कोशिश की।

मगर रील बनाने की चाह में गैर कानूनी काम करते हुए अपने साथ दूसरों के जीवन को भी जोखिम में डालने के लिए सड़क पर उतरे 28 बाइकर्स को पुलिस ने दबोच कर हवालात की सैर करवा दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी विभिन्न कंपनियों के विभिन्न माडलों की बाइक अपने कब्जे में ले ली है।

epmty
epmty
Top