एसएसपी गाजियाबाद ने 15 घंटे में सूटकेस मर्डर केस में कामयाबी की हासिल

एसएसपी गाजियाबाद ने 15 घंटे में सूटकेस मर्डर केस में कामयाबी की हासिल

गाजियाबाद । ज़िला गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा गठित टीमों की मेहनत लाई रंग लायी,साहिबाबाद इलाक़े में सूटकेस में मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को फ़ौरन सुलझा कर सिर्फ 15 घंटे के अंदर शिनाख़्त कर कामयाबी हासिल की।


ज़िला गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने अवगत कराया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में दशमेश कॉलोनी के पास एक सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसके संबंध में मेरेे व अन्य अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया था तथा मौके पर ही टीमें बनाकर घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था , इसी क्रम में पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में भी एक मृतका का फोटो व एक संदेश वायरल किया गया था , स्वयं मेेेेरे द्वारा आसपास के राज्यों,जनपदों के करीब 15 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों,डीसीपी से संपर्क किया गया था तथा सोशल मीडिया के करीब 1500 व्हाट्सएप ग्रुप में , फेसबुक व ट्विटर पर यह जानकारी अपलोड की गई थी ।

जिसकी वजह से दिल्ली में उत्तम नगर में रहने वाले मृतका के दूर के रिश्तेदार ने व्हाट्सअप मैसेज व फोटो देखकर पहचान कर मृतकों के परिजनों से संपर्क किया तथा मृतका के परिजनों ने उक्त फोटो व मैसेज देखकर शव की शिनाख्त बरीशा पुत्री जफर अली निवासी मोहल्ला नसीरा कस्बा जलाली थाना हरदुआगंज अलीगढ़ व ससुराल मौहल्ला इस्लामनगर थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर बताई ।


जानकारी करने पर पता चला कि लड़की के मायके वालों ने थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर में 25 तारीख को दहेज मृत्यु के संबंध में तहरीर दी थी आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है । इस प्रकार सम्पूर्ण प्रकरण जनपद बुलन्दशहर व अलीगढ से संबंधित है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इस सनसनीखेज घटना का अनावरण करने वाली टीम को ईनाम ₹ 15000 उत्साह वर्धन के लिए घोषित किया ।

epmty
epmty
Top