एसएसपी अभिषेक यादव का आदेश- चेकिंग में पब्लिक को परेशान ना करे पुलिस

एसएसपी अभिषेक यादव का आदेश- चेकिंग में पब्लिक को परेशान ना करे पुलिस

मुज़फ्फरनगर जनपद में सोशल पुलिस के जनक एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉक डाउन का जिस सख्ती से खुद लीड करते हुए पालन कराया है उसी का कारण रहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो को पुलिस ने उनके घर पर ही एफआईआर की होम डिलीवरी करा कर संदेश दिया हुआ है कि सब को कानून का पालन करना होगा।



ऐसा नही है कि अभिषेक यादव ने मुज़फ्फरनगर की पब्लिक पर सख्ती ही की है, जब भी मानवीय पुलिसिंग की जरूरत हुई अभिषेक यादव फ्रंट पर दिखाई पड़े है । विगत दिवस एक बुजुर्ग जोड़े की 75 वीं सालगिरह को पुलिस से सेलिब्रेट कराकर यह बताया भी है।

लॉक डाउन 3 शुरू हुआ तो सरकार ने पब्लिक को कुछ राहत दी तो एसएसपी अभिषेक यादव ने भी पुलिस को दिशा निर्देश जारी कर सरकार के आदेश का पालन करने को कहा।





इसी बीच जब एसएसपी अभिषेक यादव को वाहन चेकिंग के नाम पर कुछ पुलिसकर्मियों की शिकायत मिली तो एसएसपी अभिषेक यादव ने शहर के शिव चौक पर पुलिस की पाठशाला लगाई। एसएसपी अभिषेक यादव ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि केवल कार अथवा मोटर साईकिल सवार व्यक्ति जो अनावश्यक कार्य से बाहर घूम रहे हो तथा बिना मास्क के हो की चेकिंग की जाए साथ ही ऐसे व्यक्तियों को भी चेक किया जाएगा जो कार या मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति जो बिना पास, आई कार्ड के हों।





उन्होंने कहा कि 3-18 वर्ष की आयु से कम कार/मोटर साईकिल चालक एंव मोटर साईकिल पर 01 से अधिक व्यक्ति बैठे हो तो पुलिस ऐसे लोगो की चेकिंग करेगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि जिस बाइक पर महिला साथ हो उनके साथ अच्छा बर्ताव किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस समय वाहनों के कागज चेक करने के बजाय पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो की शालीनता एंव सख्ती के साथ चेकिंग कर कार्यवाही करें।

इसके साथ साथ एसएसपी अभिषेक यादव ने नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान डयूटी पर तैनात सभी पुलिकर्मियों को लॉकडाउन के निर्देशों का पालन न करने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया भी किया गया

epmty
epmty
Top