ट्रिपल M माफियाओं पर कसने लगा एसएसपी अभिषेक का शिकंजा- खुलने लगी HS

ट्रिपल M माफियाओं पर कसने लगा एसएसपी अभिषेक का शिकंजा- खुलने लगी HS

मुज़फ्फरनगर मौत का खेल खेलने वाले तीन माफियाओं के खिलाफ एसएसपी अभिषेक यादव ने अपनी मुहिम शुरू कर दी है। ट्रिपल M नाम के इन माफिया वैसे तो बड़े घर में कैद है मगर इनके गुर्गे जेल के बाहर उनकी बादशाहत चला रहे है। अब एसएसपी अभिषेक यादव ने इनके चेलों की हिस्ट्रीशीट खोलनी शुरू कर दी है तो कई गुर्गे जमानत तुड़वाकर अंदर चले गए है।

आईपीएस अभिषेक यादव ने जब 2 जुलाई को एसएसपी मुज़फ्फरनगर का चार्ज संभाला था तो कुख्यात रोहित सांडू ने पुलिस कस्टडी से दरोगा को गोली मारकर फरार होते हुए उनको चैलेंज कर दिया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने दो हफ्ते बाद ही कुख्यात रोहित सांडू को उसके साथी सहित एनकाउंटर में ढ़ेर कर अपराधियों को अल्टीमेटम दे दिया था कि अपराधी उनके निशाने पर है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने मुज़फ्फरनगर के गैंगस्टर की कमर तोड़ने का अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने मुजफ्फरनगर के बढ़ीवाला गांव के असलहा तस्कर गोपाल, एक लाख के इनामी रहे कुख्यात ब्रह्म सिंह कुरथल, रतनपुरी क्षेत्र के गांव भनवाड़ा निवासी शातिर वाहन चोर लुकमान उर्फ लुक्का पुत्र जमशेद , गोतस्कर आरोपी इमरान, शराब माफिया राकेश व उसके भाई नवनीत तोमर निवासीगण उत्तरी घटायन जानसठ की गैंगस्टर अधिनियम के तहत सम्पत्ति कुर्क करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे कि अपराधियों पर उनकी नजरें नरम नही होंगी।

एसएसपी अभिषेक यादव के निशाने पर अब ट्रिपल M के तीन माफिया और उनके चेले आ गए है। ट्रिपल M एक मूंछ यानि कानपुर जेल में बंद सुशील मूंछ, दूसरा M मीनू मतलब विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी, तीसरा M लखनऊ जेल में सजा काट रहे माहेश्वरी यानि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा। एसएसपी अभिषेक यादव ने इन तीनों के काम संभालने वालो की तलाश शुरू कर दी है। मुज़फ्फरनगर पुलिस लगातार ऐसे लोगो की हिस्ट्रीशीट खोलने पर लगी हुई है। अब तक पुलिस ने जीवा गैंग के पारस चौधरी पुत्र जगपाल और बंटी तोमर उर्फ अमर सिंह पुत्र उदयवीर की हिस्ट्रीशीट खोली तो बंटी तोमर ने तुरंत जमानत तुड़वाई और जान की अमान समझते हुए बड़ेघर को रवाना हो गया।

इसके साथ ही पुलिस ने सुशील मूंछ गैंग के अक्षयजीत उर्फ मोनी पुत्र पुत्र सुशील मूंछ, इनाम पुत्र राशिद, संजय पुत्र रामपाल, अंकुर पुत्र ब्रजवीर सिंह, विक्रांत उर्फ सनी वर्मा पुत्र अनिल वर्मा, रोहित शेट्टी पुत्र प्रकाश चंद, अर्पण मलिक पुत्र बालेंद्र, संकेत शर्मा पुत्र शंभू दयाल शर्मा, करण वत्स पुत्र नरेश चंद्र की हिस्ट्रीशीट खोल कर उसके गैंग में हलचल मचा दी है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के मरने के बाद उसकी पत्नी मीनू त्यागी के गैंग को भी सूचिबद्ध करते हुए अर्पित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी, रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी, सोनू त्यागी पुत्र इंद्रजीत, अजय पंडित पुत्र रामपाल शर्मा, रुचिन त्यागी पुत्र हरेंद्र त्यागी की भी एचएस खोल कर इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने तीनों माफियाओं के चेलों की जांच करानी शुरू कर दी है। उन्होंने एक माफिया के खिलाफ एक अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व टीमें बना दी है।

माफियाओं के खिलाफ दें जानकारी, नाम रहेगा गोपनीय

माफियाओं के खिलाफ अभियान में एसएसपी अभिषेक यादव ने जनता को भी जोड़ने की कोशिश की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मुज़फ्फरनगर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि सुशील मूछ, संजीव जीवा या मीनू त्यागी गैंग व उनके किसी सहयोगी/साथी/अपराधी द्वारा किसी से भी अवैध वसूली/रंगदारी/महीना इत्यादि कुछ भी मांगा गया है या जाता है तो सीधा एसएसपी मुज़फ्फरनगर को 9454400314 पर कॉल/मैसेज/व्हाट्सएप्प से अवगत कराएं।


मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आपकी सम्पूर्ण जानकारी केवल मेरे द्वारा ही सुनी जाएगी व पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जायेगी। आपसे कभी भी एआईआर करवाने के लिए या कोई लिखित कंप्लेंट देने के लिए नही कहा जाएगा, न ही कोई पुलिसकर्मी आपसे कोई पूछताछ करेगा।




epmty
epmty
Top