लाखों की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा- बदमाश हुए गिरफ्तार

लाखों की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा- बदमाश हुए गिरफ्तार

मैनपुरी। विद्युत विभाग के गोदाम के गार्डो के साथ मारपीट कर लाखों रुपए की कीमत के सामान के साथ गार्डों की बंदूकें छीन कर ले जाने वाले एक दर्जन से भी अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस बड़े मामले का खुलासा कर दिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से गोदाम से लूटे गये माल के साथ गार्डो के शस्त्र भी बरामद किए गए हैं।

जनपद के थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव लालपुर में बीते दिनों विद्युत विभाग के गोदाम पर धावा बोलते हुए बदमाशों द्वारा लाखों रुपए की कीमत का सामान लूट लिया गया था। इस दौरान गोदाम की सुरक्षा कर रहे गार्डो ने जब बदमाशों की लूटपाट का विरोध किया तो बदमाश मारपीट कर उन्हें घायल करते हुए उनके शस्त्र भी लूट कर फरार हो गये थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस बडे मामले का खुलासा कर दिया है। जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि इस मामले में अलवर गैंग के 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से विद्युत विभाग के गोदाम से लूटा गया दस लाख रुपए की कीमत का माल भी बरामद हुआ है। बदमाशों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार के अलावा अवैध असलाह और गोदाम के गार्डों को मारपीट कर लूटे गए शस्त्र भी बरामद किए गए है। एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश अंतरराज्यीय लूटपाट गैेंग के सदस्य हैं जो विभिन्न राज्यों में लूटपाट कर अनैतिक कार्यों के जरिए संपत्ति इकट्ठा करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि विद्युत गोदाम में हुई लूटपाट की इस बडी वारदात को पुलिस ने एक चुनौती के रूप से लिया था और घटना के बाद से पुलिस डकैतों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी जो लगातार अपने प्रयासों में लगी हुई थी। अंततः पुलिस को अपने प्रयासों में सफलता मिली और एक दर्जन से भी अधिक बदमाशों को लूट के माल और शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

रिपोर्ट- गुलज़ार शकील संवाददाता तहसील भोगांव मैनपुरी

epmty
epmty
Top