पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दबोचें 5 अपराधी

पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दबोचें 5 अपराधी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। एसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में थाना आदर्शमंड़ी प्रभारी संदीप बालियान ने चोरी की वारदात का अनावरण करते हुए 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान उनके कब्जें से चोरी का माल बरामद कर अपराधियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक थाना आदर्शमण्डी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सुधीर की ट्यूबवैल नया बाईपास पर की गयी छापेमारी में सरकारी विद्युत ट्रांसफार्मरों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए विभिन्न वारदातों में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से चोरी हुए तांबे के तार 2 बंडल, चोरी हुए तांबे के तार 4 बंडल व 1 किलो 25 ग्राम ट्रांसफार्मर का तेल बरामद किया है। पुलिस को अपराधियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता जोगेन्द्र उर्फ टीनू पुत्र संसार सिंह निवासी ग्राम वहलना थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर, रविन्द्र पुत्र सहेन्द्र निवासी ग्राम मदारपुर थाना सरधना जनपद मेरठ, विकास उर्फ ज्योति पुत्र सुभाष निवासी मौहल्ला गीतापुरी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, मुजनसीम पुत्र बुन्दू मिस्त्री निवासी ग्राम बन्दरजूर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, सनी पुत्र वेद प्रकाश निवासी मौहल्ला अहमदाबाद थाना सदर कोतवाली सहारनपुर बताया है। पुलिस ने समस्त अराधियों को जेल की सींखचों के पीछे ड़ाल दिया है।

ज्ञात हो कि बीती 21 सितम्बर 2020 को अशोक कुमार जुनियर इंजीनियर विद्युत विभाग 33/11 के0वी0 उपसंस्थान चैकी हसनपुर चुंगी जनपद सहारनपुर, बाबरी, शामली, उत्तर प्रदेश एवं दिनांक 26.09.2020 को सुनील कुमार जूनियर इंजीनियर विद्युत विभाग 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र सिक्का थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली द्वारा उनके क्षेत्रों में सरकारी विद्युत सामग्रियों की चोरी के सम्बंध में थाना आदर्शमण्डी पर लिखित तहरीर देकर सूचना दी गई थी। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना आदर्शमण्डी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना आदर्शमण्डी पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं के अनावरण के लिये लगातार प्रयास किये गये। बरामद हुआ माल उक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संदीप बालियान, उपनिरीक्षक राहुल सिसौदिया, उपनिरीक्षक अमरदीप, हैडकांस्टेबल गुलबीर, कांस्टेबल जदगीश पुनिया, विकास कुमार व अमित कुमार शामिल रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top