थानाध्यक्ष बड़गांव की अपील- सादगी से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

थानाध्यक्ष बड़गांव की अपील- सादगी से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन है। इस कारण सभी धार्मिक एंव सामाजिक कार्यक्रम भी प्रतिबंधित है। 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती को देखते हुए बड़गांव थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने ठाकुर बाहुल्य गांवों के ज़िम्मेदार लोगो की मीटिंग बुलाकर महाराणा प्रताप जयंती सादगी से मनाने की अपील की थी। जिसको इलाके के लोगो ने मानते हुए महाराणा प्रताप जयंती सादगी से मनाई।

गौरतलब है कि सहारानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेश पर थाना बडगांव प्रभारी संजीव कुमार ने अपने क्षेत्र में दिनांक 9 मई 2020 को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती के संबंध में ठाकुर बाहुल्य ग्राम शिमलाना, शबीरपुर ,महेशपुर, मिर्जापुर, कातला, झबीरण सहित बड़गांव इलाके में कार्यक्रम को आयोजित करने वाले पदाधिकारियों की मीटिंग कर समस्त को अवगत कराया गया था कि जनपद में धारा 144 लागू है, लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिग का पालन होना जरूरी है तथा सभी कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। महाराणा प्रताप जयंती का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा समस्त पदाधिकारियों द्वारा इस संबंध में सहमति प्रदान कर दी गयी थी कि हम सभी कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे, घर मे रहकर ही जयंती मनाएंगे।

आज महाराणा प्रताप की जयंती पर इलाके के लोगो ने थानाध्यक्ष बडग़ांव संजीव कुमार के द्वारा बुलाई गई। मीटिंग में जो वादा किया था, उसका ठाकुर समुदाय ने पूरी तरह से पालन किया।ठाकुर बाहुल्य ग्राम शिमलाना, शबीरपुर ,महेशपुर, मिर्जापुर, कातला, झबीरण आदि में ठाकुर समाज के लोगो ने अपने अपने घरों में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। जिन गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित थी। वहां एक से दो लोगो ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती को सादगी से मनाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार की अपील का पालन कर संदेश दिया कि कोरोना की लड़ाई में ठाकुर समाज पुलिस के साथ खड़ा है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top