मारे गए विकास दुबे की पत्नी ऋचा और नाबालिग बेटे को क्लीन चिट देकर छोड़ा

मारे गए विकास दुबे की पत्नी ऋचा और नाबालिग बेटे को क्लीन चिट देकर छोड़ा

लखनऊ यूपी के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को एसटीएफ ने आज सुबह एनकाउंटर में मार गिराया हैं। विकास दुबे के एनकाउंटर की सूचना के बाद लखनऊ पुलिस ने अपराधी विकास दुबे की पत्नी ऋचा और नाबालिग बेटे को क्लीन चिट देकर छोड़ दिया है। कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि ऋचा का पूरे घटनाक्रम में कोई रोल नहीं रहा है। वहीं घटनाक्रम के समय पत्नी ऋचा घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी। इससे पूर्व विकास की पत्नी ऋचा और उसके बेटे को पुलिस द्वारा लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से पकड़ा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने उसकी पत्नी व बेटे को क्लीन चिट देने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ऋचा की केस में कोई भूमिका नही है। वहीं घटनाक्रम के समय ऋचा बिकरू में मौजूद नहीं थी।

गौरतलब है कि बेटे के नाबालिग होने और एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस के काम पर प्रश्न उठे। इसके बाद कानपुर पुलिस ने साफ कहा है कि विकास दुबे की पत्नी ऋचा से पुलिस पूछताछ कर रही थी।

यूपी के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को उज्जैन में अरेस्ट किया गया था। मध्‍य प्रदेश पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपा था। उसे सड़क मार्ग से यूपी एसटीएफ कानपुर लेकर आ रही थी। इससे पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में गुरुवार को एक व्यक्ति ने खुद को यूपी का मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे बताने लगा था। बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर परिसर में पहुंच कर यह आदमी चिल्ला-चिल्ला कर ख़ुद को विकास दुबे बता रहा था।

बता दें कि 2 जुलाई की रात दुर्दांत अपराधी विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दबिश देने पहुंची थी पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में सीओ देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटनाक्रम के बाद विकास दुबे अपने गुर्गों के साथ फरार हो गया था। 9 जुलाई को ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से विकास दुबे को पकड़ लिया गया। उसे कानपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी पलट गई और विकास दुबे हथियार छीनकर भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे भी ढेर कर दिया है।

epmty
epmty
Top