मुठभेड़ - आंखो में मिर्च डालकर लूट करने वाले POLICE से भिड़े

मुठभेड़ - आंखो में मिर्च डालकर लूट करने वाले POLICE से भिड़े

अमेठी। आंखों में मिर्ची पाऊडर डालकर लूट कर भाग रहे आरोपियों का जब पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एसओजी प्रभारी गोली लगने से घायल हो गये। वहीं पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अवैध असलाह, लूटी गई धनराशि में से कुछ रुपये, 1118 ग्राम सोना बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार विगत दिवस मौ. फैसल पुत्र स्व. हाजी निवासी घोसयना वार्ड नं. 8 थाना मुसाफिरखाना ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि उसकी दुकान इसौली मोड पर मस्जिद के सामने है। वह दुकान बंद करके अपने नौकर शान अली के साथ बाईक से जब अपने घर जा रहा था, तो घर कुछ पहले ही दो व्यक्ति वहां पहुंचे और उसकी आंख में मिर्ची पाऊडर डाल दिया। इससे वह दर्द से चिल्लाने लगा। इसी बीच आरोपी उसके हाथ में मौजूद बैग छीनकर फरार हो गये, जिसमें 45 हजार रुपये की नकदी व सोने चांदी के जेवरात थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी बीच रात्रि में मुसाफिरखाना थाना प्रभारी संतोष कुमार सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ इसौली मोड़ के पास पहुंचे, जहां एसओजी प्रभारी विनोद यादव भी टीम के साथ मौजूद थे। सूचना मिली थी कि की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी इसी मार्ग से होकर जाने वाले हैं। पुलिस गुलाबगंज तिराहे पर पहुंची, तो पुलिस ने अलीगंज की तरफ से आने वाली बाईक को रुकने का इशारा किया। इस पर बाईक सवार तेजी से भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया और आसपास के थानों की पुलिस को भी सूचना दे दी। रसूलाबाद के पास बाईक सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वहीं सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर राजेश सिंह, थानाध्यक्ष कमरौली, प्रभारी निरीक्षक शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार भी मौके पर पहुंच गये। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एसओजी प्रभारी विनोद यादव घायल हो गये। वहीं पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने रात्रि लगभग 3.40 बजे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुफरान पुत्र जहीर अली निवासी दयानंद गली कस्बा व थाना मुसाफिरखाना, सुरेश पुत्र घनश्याम सोनी निवासी दयानंद गली, सगीर पुत्र मौ. सरबर निवासी उत्तरदहा थाना कुडवार जनपद सुल्तानपुर हाल पता वार्ड नं. 1 कस्बा व थाना मुसाफिरखाना बताये। पुलिस ने गुफरान के कब्जे से 1 पिस्टल, कारतूस, सुरेश से 1 तमंचा, कारतूस, सगीर से चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1118 ग्राम पीली धातु व 8847 ग्राम सफेद धातु चांदी, 3 अदद बैग, 17 हजार 600 रुपये, 1 डीएल, एक आधार कार्ड बरामद किये।


आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संतोश कुमार थाना मुसाफिरखाना, उप निरीक्षक विनोद यादव प्रभारी एसओजी, एसएचओ राजेश कुमार सिंह, एसओ कमरौली शिवाकांत, एसएचओ शिवरतनगंज धीरेन्द्र कुमार सिंह, एसएचओ मोहनगंज विश्वनाथ यादव, कांस्टेबिल नरेन्द्र प्रताप, जसवंत यादव, पिंटू चैधरी, सौरभ मिश्र, सुरेश मिश्र, ज्ञानेन्द्र सिंह, सोनू यादव, धीरेन्द्र कुमार, अंकित पांडेय, अमित मिश्र, शिवप्रकाश मौर्य शामिल रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

epmty
epmty
Top