बसपा का इमरान पर भरोसा- समधन को बनाया मेयर प्रत्याशी

बसपा का इमरान पर भरोसा- समधन को बनाया मेयर प्रत्याशी

सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के बाद से इमरान मसूद बसपा में अपनी भूमिका प्रभावी रूप से निभा रहे हैं। अब बसपा ने सहारनपुर से मेयर पद के लिए उनकी समधन को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया है।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक इमरान मसूद ने 2022 के चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर सपा में अपनी एंट्री की थी। बाद में सपा में नजरअंदाज किए जाने के बाद इमरान मसूद ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। निकाय चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर की महापौर सीट पहले सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने पर इमरान मसूद की पत्नी सायमा मसूद को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सहारनपुर की मेयर सीट को पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया। इससे इमरान मसूद को तगड़ा झटका लगा था।

दरअसल इमरान मसूद और उनकी पत्नी साइमा मसूद अगड़ी जाति के हैं तो महापौर सीट पिछड़ी जाति पर होने के कारण उनकी दावेदारी खत्म हो गई थी लेकिन अब इमरान मसूद ने अपने चाचा पूर्व मंत्री रशीद मसूद की पुत्रवधू और शाजान मसूद की पत्नी और इमरान मसूद की समधन खदीजा मसूद जो पिछड़े वर्ग से आती हैं उनको चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बनाई तो बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने इमरान मसूद के आवास पर उनकी समधन खदीजा मसूद को बसपा का सहारनपुर सीट पर मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया है।

epmty
epmty
Top