रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार

रिश्वत लेते ASI  गिरफ्तार

हजारीबाग । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, झारखंड ने मंगलवार को हजारीबाग जिले के बरकठ्टा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) उपेंद्र कुमार सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि परिवादी त्रिलोकी प्रसाद को अवैध शराब की बरामदगी के एक मामले में आरोपी बनाया गया था जबकि इस संबंध में त्रिलोकी को जानकारी नहीं थी। मामले के अनुसंधान अधिकारी (आईओ) उपेंद्र कुमार सिंह इस सिलसिले में त्रिलोकी प्रसाद से मिले और केस में उनकी मदद करने के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की। इसके बाद त्रिलोकी प्रसाद ने ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करायी।

सूत्रों ने बताया कि मामले के सत्यपान के क्रम में एएसआई के खिलाफ आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। हजारीबाग के इंद्रपुरी चौक सिनेमा हॉल के गेट के निकट परिवादी त्रिलोकी प्रसाद ने जब आज एएसआई को 50 हजार रुपए दिए तभी ब्यूरो की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एएसआई से पूछताछ की जा रही है।







epmty
epmty
Top