अकल ठिकाने लगाने की कवायद- चलाई उल्टी गाड़ी तो टायर होंगे पंचर

अकल ठिकाने लगाने की कवायद- चलाई उल्टी गाड़ी तो टायर होंगे पंचर

लखनऊ। मुंह उठाकर किसी भी दिशा में चलने वाले ड्राइवरों की अकल ठिकाने लगाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा महानगर के दो स्थानों पर टायर क्रशर लगा दिए गए हैं। जिसके चलते उलटी दिशा में गाड़ी चलाने पर वाहनों के टायर पंचर हो जाएंगे।

राजधानी लखनऊ की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और ड्राइवरों की बिगड़ी आदत को सुधारने की कवायद शुरू करते हुए यातायात पुलिस द्वारा अब नई टेक्निक अपनाई जा रही है, जिसके चलते राजधानी लखनऊ के अवध अस्पताल चौराहा एवं बैकुंठ धाम तिराहे के पास टायर क्रशर लगा दिए गए हैं।

यातायात पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि सोमवार से दोनों स्थानों पर आरंभ किए गए क्रशर पहले उलटी दिशा में चलने वाले ड्राइवरों को हिदायत देते हुए उनकी गाड़ी रुकवाने के प्रयास करेंगे। यदि फिर भी ड्राइवर हठधर्मी दिखाते हुए अपनी गाड़ी को आगे निकलने का प्रयास करता है तो गाड़ी आगे बढ़ते ही उनके टायर खुद ही पंचर हो जाएंगे।

जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया है कि पिछले साल महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नागरिकों से विभाग द्वारा सुझाव मांगे गए थे। इस दौरान दो लोगों ने महानगर की सड़कों पर टायर क्रशर लगाने का सुझाव देते हुए बताया था कि इस टेक्निक का हैदराबाद में बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। नागरिकों द्वारा दिए गए इस सुझाव के आधार पर यातायात पुलिस द्वारा पहले महानगर के अवध अस्पताल चौराहा एवं बैकुंठ धाम तिराहे के पास टायर क्रशर लगा दिए गए हैं।

epmty
epmty
Top