एडीजी मेरठ जोन ने किया सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश, पुलिस पर हुई ईनाम की बारिश

एडीजी मेरठ जोन ने किया सनसनीखेज डकैती का पर्दाफाश, पुलिस पर हुई ईनाम की बारिश
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मेरठ 30 दिन पहले जनपद के बड़े सर्राफ के यहां हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है। एडीजी मेरठ जोन आईपीएस प्रशांत कुमार ने इस डकैती का अनावरण करते हुए पुलिस टीम के कार्य की जमकर प्रशंसा की। इस वारदात का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटरों को गिरफ्तार किया गया है। उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने पर शासन ने मेरठ पुलिस पर नकद ईनाम की बारिश की है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने इस डकैती की चुनौती को स्वीकार किया और पुलिस टीमों ने उत्तर प्रदेश से लेकर तेलंगाना तक लुटरे गिरोह की तलाश में भागदौड़ की। सफलता दिल्ली में मिली और इस ब्लाइंड केस में पुलिस ने बेहतर कार्यप्रणाली का प्रदर्शन कर सभी की प्रशंसा बटोरी है।

एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में मेरठ में सर्राफ के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया। उन्होंने लुटेरों और उनसे बरामद नगदी व सामान को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ में 17 दिसंबर 2019 को नौचंदी थाना अंतर्गत रतीराम अनिल कुमार ज्वेलर्स के यहां हथियारबंद बदमाशों के द्वारा कुल लगभग 54 लाख की ज्वेलरी और कैश तथा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूटे गये माल सहित चार शातिर अपराधी गिरफ्तार किया है। थाना नौचन्दी, जनपद मेरठ क्षेत्र अन्तर्गत सैन्ट्रल मार्किट स्थित रतिराम अनिल कुमार ज्वैलर्स के यहां हथियारबन्द बदमाशो द्वारा दुकानदार को गनपाइन्ट पर लेकर लूट घटना कारित हुई। इस डकैती की घटना के सम्बन्ध मे अक्षय जिन्दल पुत्र पवन जिन्दल की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 812/19 धारा 392, 506 भादवि विरूद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनदहाड़े हुई इस घटना के सन्दर्भ में घटना को एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार द्वारा गम्भीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को घटना का तत्काल प्रभाव से अनावरण करने के लिए निर्देशित किया गया, इसके बाद इस घटना के अनावरण के लिए चार टीमों का गठन करके लगातार काम किया गया। एडीजी प्रशांत कुमार बताते हैं, '' पुलिस की गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही पडौसी राज्यों उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब के अलावा लुटेरों की तलाश में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई स्थानों पर जाकर पूछताछ और तलाश की। आज जनपद मेरठ पुलिस को सफलता मिली और घटना में सम्मिलित चार अभियुक्त गिरफ्तार हुए। घटना का सफल अनावरण करने में जुटी क्राइम ब्रांच एवं थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा घटना में शामिल 04 बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि इस डकैती में शामिल रहे इस लुटेरे गिरोह के सरगना अक्षय उर्फ विक्की के साथ ही उसके साथी लुटेरे बदमाशों रांझा पुत्र सोहनपाल, मधुर वर्मा एवं सचिन को गिरफ्तार किया है। ये सभी दिल्ली के निवासी हैं। इसके अलावा दिल्ली के ही दो अन्य अभियुक्त भी इस लूट में शामिल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है, गिरफ्तारी अभी शेष हैं। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारों बदमाशों के पास से 400 ग्राम सोना, 11 लाख रुपये नकद, 9 किलो चांदी और 1 किलो चांदी के बर्तन के साथ ही हीरे को गलाने की कोशिश में बरामद नग आदि और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। घटना में प्रयुक्त हुई दोनों गाड़ियाँ भी बरामद की गई। एडीजी प्रशांत कुमार ने दावा किया है कि 17 दिसम्बर की इस लूट की वारदात में बदमाशों द्वारा लूटे गये सामाने में से पुलिस टीम द्वारा 75 प्रतिशत सामान की बरामदगी सुनिश्चित कराई गई।


उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस की इस उत्कृष्ट और असाधारण सफलता के लिए घटना का अनावरण करने वाली टीम को अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह के द्वारा पचास-पचास हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही दोनों प्रमुख अधिकारियों के द्वारा मेरठ पुलिस के कार्य की सराहना भी की गई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, पूर्व मे भी दिल्ली व अन्य राज्यो मे लूट की घटना कारित कर चुके है। यह ब्लाइंड केस था, लेकिन इसके बाद भी मेरठ पुलिस ने एक जुनून के साथ काम किया और इसमें अपराधियों को जेल पहुंचाने का काम किया है।

epmty
epmty
Top