कप्तान अभिषेक की पुलिस ने 5 दिन में किया डबल मर्डर का खुलासा

कप्तान अभिषेक की पुलिस ने 5 दिन में किया डबल मर्डर का खुलासा

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मण्ड़ी पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा किया है। थाना नई मंडी पुलिस ने 30 जून 2020 को मौहल्ला शांति नगर में अनुज चौधरी उर्फ अन्नू के बंद घर में मिले शव के सम्बन्ध में वादी मृतक के पिता राजकुमार पुत्र रामदास ताजपुर सिंभालका थाना कोतवाली देहात शामली द्वारा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 333/20 धारा 302 आई.पी.सी का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त सागर, मोहित, गौरव पंडित को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशादेही पर शव मृतक अनुज उर्फ अन्नू पुत्र योगेन्द्र को गिरफ्तारी किया गया है।

बता दें कि विवेचना के दौरान अभियोग में नामजद अभियुक्त अनुज चैधरी उर्फ अन्नू के शव को भी अभियुक्तों की निशादेही पर ग्राम बढेडी थाना छपार के जंगल में अभियुक्त सागर उपरोक्त के खेत के पास केले के झुण्डो से बरामद किया गया जिसको अभियुक्तों ने 29 जून 2020 को मृतक अमित पुत्र राजकुमार निवासी ताजपुर सिंभालका थाना को देहात शामली के साथ की हत्या कर रात्रि में लाकर साक्ष्य छुपाने की नियत से जमीन में लकर गाड दिया गया था। विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि मृतक अन्नू उपरोक्त की उसके तहेरे भाई नरेन्द्र पुत्र ज्ञानेन्द्र के साथ पैसे के लेन देन व गली नम्बर 8 बच्चन सिंह कालोनी में स्थित जिम को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था। जिसको लेकर पूर्व भी आपस में कई बार विवाद भी हुआ था। विवाद को लेकर नरेन्द्र उपरोक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्नू उपरोक्त हत्या की साजिश की जिसके तहत 29 जून 2020 को अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त अपने साथी अमित पंडित, हिटलर, नितिन, मोहित उर्फ मामा के साथ अपने जिम पर बैठ कर हत्या की योजना की जिसके तहत अभियुक्त गौरव पंडित जोकि अन्नू उपरोक्त का भी अच्छा मित्र था जो घटना कारित करने के लियें जाते समय गेट खुलवाने के लियें अपने साथ शामिल किया। सुनियोजित तरीके मोहित उर्फ मामा को जिम पर छोडकर शेष अभियुक्त एक सैन्ट्रो नम्बर एच.आर 2 पी 7561 अभियुक्त गौरव उपरोक्त की मोटर साईकिल से अन्नू के मकान मौहल्ला शांति नगर पहुचे तथा दोनो मृतक अमित व अन्नू की हत्या को अनजाम दिया तथा अमित के शव को पीछे शौचालय में छुपा दिया तथा अन्नू उपरोक्त के शव को उसके घर पर खडी कार की डिग्गी में छूपाकर घर पर बाहर से ताला लगा कर चले गये रात्रि के समय अपने अन्य साथी सागर के साथ अन्नू के शव को निकलाकर ग्राम बढेडी थाना छपार स्थित सागर के खेत के पास जमीन में गाड दिया। जिसको पुलिस ने 5 जुलाई 2020 को गिरफ्तार सुदा अभियुक्तांे की निशादेही पर बरामद किया गया। घटना उपरोक्त में अभियुक्त नरेन्द्र, अमित पंडित, हिटलर, नितिन की गिरफ्तारी शेष है जिसके प्रयास किये जा रहे है। घटना उपरोक्त में मृतक के शव के साथ घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज पल्सर, सैन्ट्रो कार नम्बर एचआर 02 पी 7561 को बरामद किया गया तथा अभियुक्त नरेन्द्र उपरोक्त के बच्चन सिंह कालोनी के जिम विवेचना के परिपेक्ष में सील किया गया है। पुलिस ने

अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में नाम व पता 1. सागर पुत्र चन्द्रबोस निवासी ग्राम बढेडी थाना छपार मुजफ्फरनगर 2. मोहित उर्फ मामा पुत्र जयपाल सिह निवासी गली नम्बर 8 बच्चनसिह कालोनी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर 3. गौरव पंडित पुत्र नरेश गोतम निवासी अंकित विहार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर 4. नरेन्द्र पुत्र ज्ञानेन्द्र मूल निवासी ग्राम सिगली थाना आगौता जिला बुलन्दशहर 5. अमित पंडित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खेडा धर्मपुरा थाना बादल पुर जिला गौतबुद्धनगर, 6. हिटलर पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सैदपुरा थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर, नितिन निवासी बुलन्दशहर बताया है। घटना उपरोक्त में अभियुक्त नरेन्द्र, अमित पंडित, हिटलर, नितिन की गिरफ्तारी शेष है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मण्ड़ी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा प्रभारी, उपनिरीक्षक शिव कुमार, उपनिरीक्षक चन्द्र सैन सैनी, बच्चन सिंह अत्री, राजेश कुमार अवस्थी, कांस्टेबल तरूण पाल, कांस्टेबल प्रमोद शर्मा, कांस्टेबल सोविन्द्र, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल देवेस शर्मा, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल नवीन तेवतिया आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top