सोशल पुलिस-जब अभिषेक की पुलिस ने मनाई दंपती के विवाह की 75वीं वर्षगांठ

सोशल पुलिस-जब अभिषेक की पुलिस ने मनाई दंपती के विवाह की 75वीं वर्षगांठ

मुज़फ्फरनगर। क्या आप सोच सकते है कि जिले के कप्तान को पता चले कि फलां गांव में किसी की शादी की सालगिरह है और वो अपने कोतवाल को पुलिस के अमले के साथ केक, गुब्बारे,बुके और मालाएं लेकर भेजे और कहे कि उस दम्पत्ति को जाकर बोलो " विवाह की 75 वीं वर्षगांठ की आपको शुभकामनाएं "।



हाँ ऐसा हुआ है मुज़फ्फरनगर जनपद के कोतवाली इलाके के गांव बधाई खुर्द में और वो अफसर है, एसएसपी मुज़फ्फरनगर, जिसने जिले में पुलिस की सूरतेहाल बदल कर रख दी है। अभी तक पुलिस का जन्मदिन मनाने की मुहिम चलाने वाले एसएसपी अभिषेक यादव ने आज एक ऐसे जोड़े की शादी की सालगिरह पुलिस से सेलिब्रेट कराकर बता दिया है कि वो यूं ही पब्लिक के बीच फैमस नही है। पुलिस ने क्यों किया यह सब आईये पढ़ते है खोजी न्यूज़ की खास रपट।



शाम के लगभग 7 बजे का समय था, मुज़फ्फरनगर शहर से 14 किलोमीटर दूर कोतवाली इलाके के गांव बधाई खुर्द की सड़क पर पुलिस की कई गाड़ियां जब गुजर रही थी तो गांव के लोगो मे उत्सुकता बढ़ने लगी कि आखिर गांव में पुलिस की गाड़ियां गुब्बारे, मालाएं और बुके लेकर कहाँ जा रही है।

शहर कोतवाल अनिल कपरवान के साथ पुलिस का पूरा अमला एक घर के बाहर जाकर जब रुका तो पता चला कि 95 बसंत पार कर चुके एक दम्पत्ति की आज 75 वीं शादी की सालगिरह है और पुलिस अपने कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर इस विवाह की वर्षगांठ मनाने आई है। इस बुज़ुर्ग जोड़े की 9 मई 1945 को शादी हुई थी।

दरअसल एसएसपी अभिषेक यादव ने जब से मुज़फ्फरनगर के कप्तान की कमान संभाली है, तब से वो पुलिस के साथ साथ पब्लिक के लिए भी काम करने के लिए प्रयासरत है। कभी वो पुलिस का हैप्पी बर्थडे मानते है तो कभी वो पब्लिक के उस तबके को ड्रग से बचाने के लिए जद्दोजहद करते है, जो नशे में अपनी भविष्य को गर्त में ढकेल रहे होते है। कई दिन पहले खालापार की उस जनता के बीच कोरोना संक्रमण से उनके बच्चों को बचाने की अपील कर रियल हीरो के रूप में उभरते है,जिस खालापार की पब्लिक और पुलिस में 36 का आंकड़ा बना चला आ रहा है।

मुज़फ्फरनगर में पोस्टिंग के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने फेयर पुलिसिंग की है । यही कारण है कि उनके कार्यकाल में जो पुलिस डंडा लेकर पब्लिक को हांकती थी वो अब बदल गयी है और मुज़फ्फरनगर की पुलिस मानवीय पुलिस के रूप में जानी जाने लगी है।



9 मई को एसएसपी अभिषेक यादव को सोशल मीडिया पर एक बुज़ुर्ग दंपत्ति के विवाह की 75 वीं वर्षगांठ का पता चलता है। एसएसपी अभिषेक यादव इस जानकारी को पुख़्ता करने के बाद सोचते है कि इस दंपत्ती के परिजन इस सालगिरह को मनाना चाहते हो मगर लॉक डाउन के कारण नही मना पाएं। इसी को सोचकर एसएसपी अभिषेक यादव ने इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल कपरवान को इस दम्पत्ति के लिए विवाह की वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए पुलिस बल के साथ सभी सामग्री ले जाकर इस दम्पत्ति को शुभकामनाएं देने के आदेश दिए । अपने कप्तान के आदेश के बाद इंस्पेक्टर अनिल कपरवान ने रोहना चौकी के सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी और पीआरवी की गाड़ियों को गुब्बारों से सजाया और निकल पड़े बधाई खुर्द गांव की तरफ। सबसे आगे गाड़ी में चल रहे इंस्पेक्टर अनिल कपरवान उतर कर अंदर जाकर इस जोड़े तीरथ सिंह और शान्ति देवी का अभिवादन करते हुए उन्हें विवाह की वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते है। कोतवाली पुलिस के स्टाफ में किसी के हाथ मे बुके, कोई गुब्बारे लिए हुए था तो केक भी इस जश्न को सेलिब्रेट करने के लिए लाया गया था। पुलिस टीम ने पहले इस बुजुर्ग जोड़े को केप पहनाई उसके बाद केक कटा कर सभी ने इस जोड़े को बधाई दी।



इस मौके पर दंपत्ति ने एक दूसरे को केक खिलाकर और गले में माला डालकर इस एतिहासिक विवाह की वर्षगांठ को मनाया। इस दंपत्ति एंव इनके परिजन ही नही गांव के लोग भी पुलिस के इस तरह से कार्यक्रम करने पर हैरत में थे। उन्होंने कहा अभी तक सुन रहे थे कि पुलिस अब बदल रही है , मगर आज एसएसपी अभिषेक यादव और कोतवाल अनिल कपरवान ने यह सिद्ध कर दिया है कि वाकई अब पुलिस बदल रही है।

लगभग 95 साल के दंपती की 75 वीं वर्षगांठ पुलिस के द्वारा मनाए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर चली तो मुज़फ्फरनगर की पब्लिक ने अभिषेक यादव की इस सोशल पुलिसिंग की प्रशंसा की।

epmty
epmty
Top