एडीजी राजीव सभरवाल ने एसओ नेमचंद के काम को सराहा

एडीजी राजीव सभरवाल ने एसओ नेमचंद के काम को सराहा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बाबरी। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल जनपद शामली के थाना बाबरी पहुंचे और थाना बाबरी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसी दौरान अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने थाना बाबरी के थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के द्वारा कराये गये कार्यो की सराहना की।


बाबरी थाना पर पहुचंकर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने थाने का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को थानाध्यक्ष नेमचंद ने बताया कि थाने पर आने वाले व्यक्तियों के लिये हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, मास्क, हैण्डवॉश उपलब्ध है। थाने में आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है और उसके बाद उस व्यक्ति के हाथों को सेनेटाइजर कराया जाता है फिर उसकी समस्या को सुनकर उसका समाधान कराया जाता है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह द्वारा थाने पर कर्मचारियों के कल्याण के लिये कक्ष का आधुनिकीकरण, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णोद्धार, कर्मचारियों को हष्ट पुष्ट रखने के लिए बॉलीबॉल ग्राउंड और मानसिक तनाव को कम करने के लिए छोटा फिशपॉन्ड एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्नेशियम, वृक्ष वाटिका, जनता की रसोई, मुख्य आरक्षी के बैरक को आदर्श बैरक बनवाने का काम किया और अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल को भ्रमण के दौरान थानें में साफ-सफाई मिली। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के काम का व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल ने सराहना की। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, डीआईजी रेंज सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल, शामली पुलिस कप्तान विनीत जायवसल, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ अमित सक्सेना व बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह मौजूद रहे।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top