एसओ नेमचंद ने बाबरी थाने को सूबे में बनाया अव्वल तो देश में दिलाया था तीसरा स्थान

एसओ नेमचंद ने बाबरी थाने को सूबे में बनाया अव्वल तो देश में दिलाया था तीसरा स्थान

बाबरी। जनपद शामली के बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर के पद पर 24 सितंबर 2018 से सब इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह कमान संभाल रहे है। पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह ने प्रदेश में अव्वल और देश में थर्ड पॉजीशन पर पहुंचाने और 3 बार जनपद भी टॉप करने का काम किया। पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह को कई बार गुड़वर्कों पर कप्तान द्वारा ईनाम मिला। देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस से बचाव हेतु सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन कर दिया था सबसे पहले 21 दिन, उसके बाद 19 दिन और यह लाॅकडाउन लगातार 4 तक जारी रहा। इसके बाद गृह मंत्रालय ने अनलाॅक डाउन नाम दिया गया जिसमें जनता को बहुत-सी छुटे दी गयी, अब अनलाॅक-2 जारी है। बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर सब इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह ने लॉक डाउन में भी पब्लिक में गुड़ पुलिसिंग करने का काम किया है नेमचंद सिंह ने लगभग जरूरत अनुसार 500 लोगों को घर-घर राशन पहुंचाया। इनकी इस कार्यशैली को वॉच करते हुए कई बार नेमचंद सिंह व उनकी टीम पर फूलों से बारिश कर मालाओं के साथ इस्तकबाल किया। बाबरी पुलिस स्टेशन ऑफिसर नेमचंद सिंह ने थाने पर कर्मचारियों के कल्याण हेतु इस अवधि में कुछ कार्य कराये। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने थानाध्यक्ष के कार्यो के लिए बधाइ दी। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के कार्यकाल पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...


बता दें कि नेमचंद सिंह का जन्म जनपद बुलंदशहर के गांव मवेई में 15 अगस्त 1975 को श्रीजीत के परिवार में हुआ था। नेमचंद सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा मवेई गांव के प्राइमरी स्कूल में हुई, नरसेना के जी. एस. ए इंटर कॉलेज से इंटर की। उसके बाद बरेली की रोहेल खंड यूनिवर्सिटी से बी. ए और एम. ए की है। नेमचंद सिंह तीन भाई है तीनों उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा कर रहे है। नेमचंद सिंह ने अपने भाई से प्रेरणा लेकर 1994 में उनका उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में उनका चयन हो गया। सब इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह ने बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शामली आदि जनपदों में रहे चुके है। शामली में चैकी इंचार्ज चोसाना, कैराना चैकी इंचार्ज, कांधला थाने में एसएसआई और अब बाबरी थानाध्यक्ष के रूप में 24 सितंबर 2018 से कार्यभार संभाल रहे है।

नेमचन्द ने थाने को कई बार दिलाया प्रशस्ति पत्र


थानाध्यक्ष नेमचन्द सिंह ने 3 बार क्राइम मीटिंग टॉप की, 3 बार लगातार जिला टॉप किया फिर उत्तर प्रदेश के 1526 थानों में से अव्वल बना और देश तीसरा स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम के वार्षिक रेंकिग के 80 बिन्दुओं वाली रिर्पोट के आधार पर शामली जनपद के थाना बाबरी पुलिस कोे गुडवर्क में नम्बर वन पाकर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव के हस्ताक्षर से जारी सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स से नवाजा गया। बाबरी थाना प्रभारी नेमचन्द ने अपनी टीम के साथ मिलकर शराब माफियाओं की कमर तोडी वहीं तीन लूट की घटनाओं को कुछ ही घंटो में वर्कआउट कर क्षेत्र में पुलिस बदमाशों पर हावी है का भी मैसेज देने का काम किया है। थानों मे आने वाले फरियादयों की तत्काल सुनवाई करने के साथ साथ नेेमचन्द ने गुणवत्ता के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण भी किया। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने बाबरी थाना क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता से थाना पुलिस का रवैया जाना तो टीम का बाबरी पुलिस का फीड़बेक बेहतर मिला यही वजह रही कि बाबरी पुलिस को भारत सरकार ने यूपी के 1526 थानों में नम्बर वन चुना और देश तीसरे स्थान पर चुना। बाबरी पुलिस को सर्टिफिकेट आफ एक्सीलेन्स से नवाजा गया।

नेमचंद की पुलिसिंग को वॉच कर, लोगों ने पुष्पवर्षा और मालाओं के साथ किया इस्तकबाल


थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह लॉक डाउन का पालन कराने व कोराना वायरस से बचाव हेतुअपनी गाड़ी से घूमकर भ्रमण करते है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह व उनकी टीम हाथों में तख्ती लेकर कोरोना वायरस से बचने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते भी नजर आते है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने जनता को अपने हाथों से मास्क पहनाने, सभी मेडिकलों, सब्जी की दुकानों, परचून की दुकानों पर दूरी दूरी पर गोले बनवाने का काम भी किया। जिससे किसी भी दुकानों पर ज्यादा भीड़ ना लगे अगर कोई भीड़ मिलती है तो थानाध्यक्ष नेमचंद ने गोले में सभी ग्राहकों को लाइन में खड़े करते है। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह की पुलिसिंग वॉच कर, लोगों ने कई बार नेमचंद सिंह व उनकी टीम पर पुष्पवर्षा की। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के भ्रमण के दौरान गुरुद्वारा कमेटी ने फूलों की बारिश के साथ ही माला पहनाकर कोराना योद्धाओं की हौसला अफजाई की। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह व उनकी टीम पर दो बार पहले भी पुष्पवर्षा की गई है। व्यापार मंडल, व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकानों, कुछ व्यक्तियों ने अपने घरों की छतो से थाना बाबरी पुलिस पर पुष्पवर्षा कर, मालाओं के साथ अभिनंदन किया था। उसके बाद बाबरी गांव के कुछ मुस्लिम लोगों ने फूलों की बारिश कर मालाओं के साथ पुलिस का वेलकम किया।

नेमचंद सिंह के कल्याणकारी कार्यों को देख कप्तान विनीत जायसवाल ने सराहना कर, दी बधाई


कर्मचारियों के कोविड-19 ड्यूटी के दौरान मनोबल बनाये रखने के लिये तथा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए जाने के लिए थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने थाने पर कर्मचारियों के कल्याण हेतु इस अवधि में कुछ कार्य कराए, जिनका पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने भ्रमण कर उद्घाटन किया। इसमें थाना पर उपनिरीक्षक के कार्य हेतु कक्ष का आधुनिकीकरण, थाने में स्थापित मंदिर का जीर्णोद्धार, कर्मचारियों को हष्ट पुष्ट रखने के लिए बॉलीबॉल ग्राउंड और मानसिक अवसादातनाव को कम करने के लिए छोटा फिशपॉन्ड एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए जिम्नेशियम तथा वृक्ष वाटिका का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह द्वारा कराये गए तमाम कल्याणकारी कार्यों के लिए बधाई दी साथ ही अपेक्षा की कि प्रत्येक कर्मचारी इनके नियमित उपयोग से निश्चित रूप से लाभान्वित होगा और कोरोना संक्रमण काल में खुद को स्वस्थ्य रखने में सक्षम रह सकेगा। थाना कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों एवं फील्ड में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूग गया तो कर्मचारियों ने कोई समस्या ना होना बताया। थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि थाने पर आने वाले व्यक्तियों के लिये हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, मास्क, हैण्डवॉश उपलब्ध है। इसके अलावा थाने का सैनिटाइजेशन नियमित रूप से कराया जा रहा है।




epmty
epmty
Top