एसपी ने पुलिसकर्मियों का हालचाल जानकर दिए स्वास्थ्य के टिप्स

एसपी ने पुलिसकर्मियों का हालचाल जानकर दिए स्वास्थ्य के टिप्स

शामली। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शामली में भ्रमण कर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की कुशलता जानकर प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और समस्त पुलिसकर्मियों को फेस मास्क पहने व हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से समय-समय पर साफ करते रहे। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी बढती गर्मी के कारण अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और पुलिसकर्मियों को ग्लूकॉन डी के पैकेट भी वितरित किए।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की कुशलता जानकर उन्हें ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ किया तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग ड्यूटी के दौरान फेस मास्क अनिवार्य रूप से पहने एवं हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से समय-समय पर साफ करते रहे। बढती गर्मी के कारण अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें इसके लिए आप ग्लूकॉन-डी एवं खट्टे फलों (विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में होने के कारण) का नियमित रूप से सेवन करें, जो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर रखेगा। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से उनके खाने एवं पानी के प्रबंध के बारे में जानकारी ली तो ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस संबंध में कोई समस्या नहीं है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिसकर्मियों को पूरे मनोयोग के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। किसी प्रकार की भी आवश्यकता पड़ने पर उनके द्वारा पुलिस लाइन में तत्काल संपर्क कर सहायता ली जा सकती है।

epmty
epmty
Top