कप्तान विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट कलंदरशाह व पंसारियान मोहल्ले का किया निरीक्षण

कप्तान विनीत जायसवाल ने हॉटस्पॉट कलंदरशाह व पंसारियान मोहल्ले का किया निरीक्षण

शामली। जनपद शामली के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट मोहल्ला कलंदरशाह एवं पंसारियान का भ्रमण किया और ड्रोन कैमरे से निगरानी कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसी दौरान पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर को निर्देश दिए कि सील किए गए क्षेत्र में चिन्हित वॉलिंटियर्स से निरंतर संपर्क स्थापित रखें जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुएं उनके घर पर उपलब्ध कराई जा सके। हॉटस्पॉट मौहल्ले के भ्रमण के दौरान मय फोर्स के साथ डीएसपी जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।


पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने जनपद में पाए गए नए कोरोना पॉजिटिव केस के आधार पर चिन्हित हॉटस्पॉट मोहल्ला कलंदरशाह एवं पंसारियान का भ्रमण किया। इस दौरान डीएसपी जितेंद्र कुमार व शामली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा मय फोर्स के उपस्थित रहे। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र के रूप में चिन्हित किए गए मोहल्लों की गलियां जो बास एवं बल्ली से पूरी तरह बंद की गई है उनका स्थलीय निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में सील किए हुए क्षेत्र के अंदर लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार लोगों तक संदेश पहुंचाए कि शामली में पाए गए दो नए कोरोना पॉजिटिव केस के आधार पर उनके मोहल्ले को हॉटस्पॉट चिन्हित कर पूरी तरीके से सील कर दिया गया है सभी लोग धैर्य एवं संयम बनाए रखें तथा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम का सहयोग करें। हॉटस्पॉट में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुएं वालंटियर्स के माध्यम से घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरंतर सतत निगरानी कराई जा रही है, जिससे हॉटस्पॉट में कोई भी बाहर इकट्ठा न हो सके। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर को निर्देश दिए कि सील किए गए क्षेत्र में चिन्हित वॉलिंटियर्स से निरंतर संपर्क स्थापित रखें जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुएं उनके घर पर उपलब्ध कराई जा सके। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने ड्यूटी पॉइंट पर उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, ड्यूटी के दौरान फेस मास्क एवं हैंड ग्लव्स पहने रहने के लिए बताया गया तथा बढ़ती गर्मी के मद्देनजर ग्लूकोन-डी का घोल एवं खट्टे फलों जिनमें विटामिन-सी पाया जाता है उसका सेवन करें, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर स्वस्थ रखने में लाभदायक है। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा से सील किए हुए क्षेत्र की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन के बारे में जानकारी की गई तो प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा द्वारा बताया गया कि सील किए गए मोहल्लों में प्रतिदिन साफ सफाई कराई जा रही है, इन मोहल्लों को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जा रहा है तथा सील किए हुए मोहल्लों के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया कराई जा रही है।

epmty
epmty
Top