दीपावली रोशन करने में जुटे एसओ वीरेन्द्र कसाना,ड्रोन उड़ाकर करायी निगरानी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। दीपावली की धूमधाम शुरू हो चुकी है। ऐसे में अपने कप्तान का सख्त संदेश लेकर खाकी भी लोगों में शांति और सुरक्षा के लिए विश्वास जगाने को उतर चुकी है। एसएसपी अभिषेक यादव का 'ओपन हाउस' पुलिस फोर्स को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाने में सफल नजर आ रहा है। त्यौहारों पर बाजारों में तैनात रहने वाली पुलिस ने अब गांव की गलियों तक पर नजर रखनी शुरू कर दी हैं।


Abhishek Yadav SSP MuzaffarNagar


एसएसपी अभिषेक यादव के शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम किया


एसएसपी अभिषेक यादव के शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में भौराकलां थानाध्यक्ष ने जमीन के साथ ही आकाश से निगरानी की व्यवस्था पर जोर दिया है। उन्होंने गांवों में ड्रोन के सहारे सुरक्षा बंदोबस्त की निगरानी की और लोगों को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने, घातक आतिशबाजी से दूर रहने की अपील के साथ ही आपसी सद्भाव, प्यार और भाईचारे का संदेश देने का आह्नान किया।






बता दें कि बीते दिन एसएसपी अभिषेक यादव दीपावली के अवसर पर पुलिस फोर्स को ड्यूटी के प्रति सतर्क, सजग और जागरुक करने के लिए फील्ड में नजर आये। उन्होंने शहर के सबसे व्यस्ततम भगत सिंह रोड के तुलसी पार्क में पुलिस अफसरों और कर्मचारियों का 'ओपन हाउस' लगाया।


इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने स्पष्ट रूप से पुलिस फोर्स के एक एक जवान को हिदायत दी थी कि वह दीपावली जैसे माहौल में आलस छोड़कर ड्यूटी पर ध्यान दे। उन्होंने ड्यूटी का मतलब समझाते हुए पुलिस फोर्स को कहा था कि केवल 12 घंटे काम करना ही ड्यूटी नहीं है, बाजार में डंडा लेकर खड़ा होना ही ड्यूटी नहीं है, बल्कि आप जहां हैं वहां आपके होने का अहसास लोगों को होना चाहिए। सतर्क और सजग रहकर हर मामले पर निगाह रखना, छोटी सी घटना या मामूली बात को भी अपने अफसरों तक पहुंचाना ही ड्यूटी है। उन्होंने दीपावली के अवसर पर शहर से लेकर गांव गली देहात तक चौकसी बरतने के निर्देश दिये थे।




एसएसपी अभिषेक यादव के ओपन हाउस का बेहतर असर


एसएसपी अभिषेक यादव के इस ओपन हाउस का बेहतर असर दिखायी दिया। जनपद में हर कोने में पुलिस फोर्स सतर्क नजर आ रही है। थाना प्रभारी अपने अपने अंदाज में सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं। ऐसे में थाना भौराकलां के प्रभारी उप निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने भी दीपावली के अवसर पर थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति एवम कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू मय फोर्स के आगामी त्योहार को सकुशल संपन्न कराये जाने को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा सिसौली एवं ग्राम शिकारपुर में ड्रोन कैमरा चलवाकर निगरानी कराने के साथ ही थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त करते हुए जनता के बीच विश्वास कायम करने का काम किया गया। यह पहला अवसर है जबकि भौराकलां थाना क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर आकाश के सहारे भी सुरक्षा और कानून व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए निगरानी की जा रही है। इसका श्रेय एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा फोर्स के मोटिवेशन को ही जाता है। भौराकलां थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना की कार्यप्रणाली भी काफी बेहतर रही है। अपराध उन्मूलन के लिए उन्होंने अपने थाना क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की। अक्टूबर माह में ही वीरेन्द्र कसाना ने कई सफलता पायी। कई माह से फरार जानलेवा हमले के मुकदमे के वांछित अपराधी सुकरमपाल को पकड़ा, तो वहीं भौराखुर्द तिराहे पर मुठभेड़ में गैंगस्टर को जवादी कार्यवाही में घायल कर गिरफ्तार किया। अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर शराब माफियाओं और तस्करों में हलचल मचा दी। वीरेन्द्र कसाना को 15 अगस्त 2019 को उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शौर्य प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। वीरेन्द्र कसाना एक अच्छे इंचार्ज साबित होने के साथ ही खेल में भी महारथ रखते हैं। उनको पुलिस टीम का बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी होने का गौरव हासिल है।

epmty
epmty
Top