कप्तान अभिषेक यादव की टीम ने पकड़ी एक करोड़ की नकली शराब

कप्तान अभिषेक यादव की टीम ने पकड़ी एक करोड़ की नकली शराब
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags


मुजफ्फरनगर। सहारनपुर जनपद में पिछले दिनों नकली शराब के कारण हुई लोगों की मौत के बाद लगातार पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठे, मगर नकली शराब की तस्करी को रोकने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर में पूरी चौकसी की, इसका नतीजा भी सामने आया। पुलिस के हाथ शराब तस्करों के गिरेबां तक पहुंचे तो बड़ा खुलासा हुआ। जनपद में इन तस्करों के द्वारा एक तरह से नकली शराब तैयार करने की पूरी फैक्ट्री ही चला रखी थी।





एसएसपी अभिषेक यादव की चौकन्नी निगाहों के कारण ही यह गिरोह पुलिस के हाथ लग पाया और जब पुलिस ने इस गिरोह के अडडे तक पहुंचने का काम किया तो वहां का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गये। एक तहखाने में पूरा गोरखधंधा चलाया जा रहा था।






जनपद में नकली शराब का जखीरा पकड़कर पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने शराब तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के 12 लोग पुलिस के हाथ लगे है जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश की शराब को नये कलेवर में लोगों तक पहुंचाने के गोरखधंधे में लिप्त रहे हैं। एसएसपी अभिषेक यादव ने एक करोड़ की नकली शराब पकड़ी, जिसे विभिन्न राज्यों और जनपदों में सप्लाई के लिए अलग अलग कम्पनियों के रैपर और ढक्कन लगाकर तैयार किया गया था।







क्राइम ब्रांच व शहर कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के बारह लोगों को एक करोड़ से अधिक कीमत के रेपर, होलोग्राम, ढक्कन व शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार वाहन भी बरामद हुए है। इस गिरोह के दो सदस्य मौके से भागने में सफल हो गये।



एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में एक सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए देशभर में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के बारह लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये आरोपियों अमित पुत्र इन्द्रपाल निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी, हितेश पुत्र सुरेंद्र निवासी बागपत, जितेंद्र पुत्र सिंह निवासी भौराकलां हाल निवासी जाट कालोनी, नितिन उर्फ गुड्डू निवासी जौहरी बागपत, अनूप और कल्लू निवासी अंकित विहार, दिनेश कर्णवाल पुत्र प्रेमचंद निवासी बच्चन सिंह कालोनी, सोमेश निवासी धामपुर बिजनौर, सुरेश निवासी मनसरोवर दिल्ली, देवेंद्र निवासी तावली, नरेश निवासी दौराला, विजयपाल निवासी रामलीला टिल्ला, बबलू निवासी बरवाला शाहपुर है। इनके दो साथी मौके से भागने में सफल हो गये।


एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो कार, एक वैगनआर कार, एक आल्टो कार व एक डिस्कवर बाइक के अलावा करीब एक करोड़ रूपये मूल्य के विभिन्न कम्पनियों के रैपर, ढक्कन, होलोग्राम व शराब बरामद हुई हैं। एसएसपी ने बताया कि उक्त लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर लाते थे और अपने घर के बेसमेंट में उनके रैपर और ढक्कन हटाकर अन्य कम्पनियों के रैपर व ढक्कन लगाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते है। फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुडे अन्य लोगों के विषय में पूछताछ में जुटी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

epmty
epmty
Top