शामली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपराधी को लंगड़ा करके दबोचा

शामली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अपराधी को लंगड़ा करके दबोचा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

शामली। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा पुलिस की बुलेट से घायल हो गया। मुठभेड़ में अपराधी की गोली से एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु पुलिस ने चिकित्सालय में भेजा। मुठभेड़ में घायल अपराधी का दूसरा साथी मौके का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।



गौरतलब है कि देर रात बाइक सवार अपराधियों के मूवमेंट की सटीक सूचना पर थाना कोतवाली शामली पुलिस टीम ने पहुंचकर बदमाशों की नाकाबंदी शुरू कर दी। बदमाशों ने घिर जाने पर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी एक गोली दारोगा योगेन्द्र की बाँह पर लगी। तत्पश्चात् पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की बुलेट से एक बदमाश लंगड़ा होकर बाइक समेत जमीन पर गिर गया। जिसके कब्जे से 24 घंटे के अंदर ही लूटा गया 1 तोले की चेन, एक मोबाइल फोन, 5020 रुपए, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया। अभियुक्त घायल का दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस को बदमाश ने पूछताछ में सन्नी उर्फ हीरो बावरिया निवासी राजस्थान बताया है। अभियुक्त ने आस पास के जिलों व प्रदेशों में दर्जनों लूट की घटनाओं को कारित करना बताया है।

epmty
epmty
Top