प्रयागराज जोन : मेडल की बरसात ने पुलिस की भुला दी कुम्भ मेले की थकान

प्रयागराज जोन : मेडल की बरसात ने पुलिस की भुला दी कुम्भ मेले की थकान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

प्रयागराज। प्रयागराज जोन पुलिस के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त मेडल्स की बरसात लेकर आ रहा है, जिसके चलते इन दिनों जोन पुलिस खुशी से फूले नहीं समा रही है। मेडल्स की इस बरसात ने पुलिस को कुम्भ मेले की व्यवस्था में दिनरात काम करके हुई थकान को भुला दिया है।


जोन के पुलिस मुखिया सत्य नारायण साबत सहित इस बार उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मेडल प्रयागराज जोन की पुलिस को ही प्राप्त हो रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस यानी कल पूरे सूबे में प्रदान किये जाने वाले 116 मेडल्स में प्रयागराज जोन के हिस्से में 29 मेडल आये हैं, जबकि अगर औसत के रूप में देखें तो प्रति जनपद इस सम्मान का औसत मात्र 1.5 ही बैठता है और अगर जोन वार औसत देखा जाये तो यह औसत मात्र 14.5 ही होता है, इसके विपरीत प्रयागराज जोन ने 29 मेडल झटककर पूरे सूबे में अपना सर फर्क से ऊंचा कर लिया है।
बता दें कि इस बार कुम्भ मेले का आयोजन प्रयागराज में जहां जोन की पुलिस सहित सूबे के सभी जनपदों से भारी पुलिस बल मंगाया गया था। जोन के एडीजी सहित पूरे जोन की पुलिस कानून व्यवस्था से लेकर अन्य मामलों में पूरे समय चौकन्नी रही। कई बार तो पुलिस अफसरों को विभिन्न कारणों से प्रतिकूल परिस्थितियों से भी गुजरना पडा था, लेकिन प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नारायण साबत के निर्देशन में आशा से भी अधिक अच्छी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर न केवल प्रदेश और देश मे, बल्कि विश्व में अपना झंडा बुलन्द कर दिया था। कुम्भ मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुक्त कंठ से सारी व्यवस्था की प्रशंसा की थी।








अधिकृत सूत्रों के अनुसार जोन के अपर पुलिस महानिदेशक सत्य नारायण साबत को प्लेटिनम, उपसेनानायक मोनिका चढ्ढ़ा को गोल्ड, पुलिस उपाधीक्षक रंजन सिंह को गोल्ड, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर हेमराज मीणा को सिल्वर, सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द को सिल्वर, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत को सिल्वर, अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह को सिल्वर, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा को सिल्वर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चैधरी को सिल्वर, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को सिल्वर, पुलिस उपाधीक्षक अनुराग सिंह को सिल्वर, पुलिस उपाधीक्षक गीतांजलि सिंह को सिल्वर, पुलिस उपाधीक्षक आदेश कुमार त्यागी को सिल्वर, प्रभारी निरीक्षक बांदा उमेश प्रताप सिंह को सिल्वर, प्रभारी निरीक्षक बांदा दीपक कुमार पाण्डेय को सिल्वर, प्रभारी निरीक्षक रश्मि सिंह को सिल्वर, प्रभारी निरीक्षक कडे़दीन यादव को सिल्वर, प्रभारी निरीक्षक चित्रकूट को भास्कर मिश्र, प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह को सिल्वर, निरीक्षक फतेहपुर संजय कुमार सिंह को सिल्वर, निरीक्षक रविभूषण श्रीवास्तव को सिल्वर, पुलिस निरीक्षक हमीरपुर कुशलपाल सिंह को सिल्वर, पुलिस उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह को सिल्वर, पुलिस उपनिरीक्षक प्रभुनाथ सिंह को सिल्वर, पुलिस उपनिरीक्षक गोपनीय जयप्रकाश शुक्ला को सिल्वर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षककृष्ण मोहन शर्मा को सिल्वर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अवधेश तिवारी को सिल्वर, कम्प्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार यादव को सिल्वर, मुख्य आरक्षी हमीरपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह को सिल्वर व मुख्य आरक्षी चालक हमीरपुर हरभूषण दूबे को सिल्वर मेडल प्रदान किया जायेगा।

epmty
epmty
Top