आईपीएस अजय के 'हाल-चाल' दस्ते से बदमाश बदहाल, दबोचा शराब के सौदागरों का सरगना

आईपीएस अजय के हाल-चाल दस्ते से बदमाश बदहाल, दबोचा शराब के सौदागरों का सरगना
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मैनपुरी हरियाणा की सीमा से सटे हेाने के कारण नकली और अवैध शराब के लिए सुरक्षित गढ़ माने जाने वाले जनपद शामली में एक साल से ज्यादा तैनात रहकर माफियाराज के किले की बुनियाद को हिलाकर रख देने वाले आईपीएस अफसर अजय कुमार पाण्डेय ने अब मैनपुरी जनपद में नकली और जहरीली शराब के कारोबार में लगे सौदागरों का सिरदर्द पैदा करने का काम किया है। उन्होंने शराब के सौदागरों के सरगना को दबोचकर मैनपुरी में माफियाओं के बीच हलचल पैदा कर दी है। मैनपुरी में एसपी अजय कुमार के द्वारा चलाये गये 'हाल-चाल' दस्ता अभियान का ही यह असर है कि माफिया और बदमाश आज बेहाल बदहाल और बदहवास नजर आते हैं। इसके साथ ही जनता के बीच शासन और सरकार के सुशासन और सुव्यवस्था का संदेश पहुंचाने का काम किया है।




मैनपुरी जनपद में अपनी तैनाती के पहले ही दिन से पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपराध मुक्त अभियान को सख्ती के साथ लागू किया। उन्होंने हर मोर्चे पर काम कर जनता में कम समय में ही पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने का काम किया है। मैनपुरी जनपद में नकली और जहरीली शराब तैयार कर आम जनता के जीवन से खिलवाड़ करने वाले शराब के सौदागरों पर उन्होंने ऐसी नकेल कसी है कि वहां पर शराब के कारोबारियों का सारा सुरूर ही उतरा हुआ नजर आ रहा है। शराब के सौदागरों के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए इन सौदागरों के सरगना वीरभान को एसपी अजय कुमार की पुलिस टीम ने दबोच कर हलचल मचा दी है। एसपी अजय कुमार बताते हैं, '' जनपद में पुलिस द्वारा पकड़ा गया शराब के सौदागारों का यह सरगना वीरभान सिंह इकरी गाँव का रहने वाला है। उसके व उसकी पत्नी के नाम शराब के कुल 3 लाइसेंसी ठेके हैं। इसने अपने बेटे शशिकांत को भी इसी धंधे में लगा रखा है। उन्होंने बताया कि यह सरगना वीरभान शातिर शराब माफिया है और वह अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर गिरोह चलाता है, वीरभान के साथ काम में जुटे अवैध शराब के सौदागारों के द्वारा गैर प्रदेशों की शराब लाकर, उसके रैपर बदल कर, फिर उसमें पानी, चीनी, कैमिकल, यूरिया आदि मिलाई जाती, वीरभान अपने गिरोह के साथ मिलकर इस तरह से भारी मात्रा में नकली शराब बनाता था। इस नकली शराब को यह बदमाश फिर से नई बोतलों में भर कर, नया रैपर लगाकर, 'करीना', 'फाइटर' आदि ब्रांड नेम से बेचकर भारी कमाई कर रहा था। एसपी अजय कुमार ने इस सरगना को पकड़ने वाली पुलिस टीम को बधाई दी है।


शराब माफिया और सरगना वीरभान तक पहुंचने में एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान 'हाल-चाल' दस्ता एक अहम सीढ़ी बना है। एसपी अजय कुमार द्वारा हाल ही में मैनपुरी जनपद में शुरू किए गए हाल चाल दस्ता को किसी जनता के व्यक्ति ने शराब के अवैध कारोबार के बारे में शिकायत की और वीरभान के गिरोह से अवगत कराते हुए नकली शराब तैयार करने का यह सारा रहस्य बता दिया, जिसके बाद एसपी अजय कुमार ने अपनी खास टीम भेजकर समाज में सफेदपोश बनकर जीवन व्यतीत कर रहे इस 'मौत के सौदागर' को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। एसपी अजय कुमार बताते हैं, ''जब पुलिस ने हाल चाल दस्ता से मिली जानकारी पर कार्रवाई शुरू की तो गिरोह सरगना वीरभान सिंह मौके से गिरफ्तार हुआ। इसके दो साथी जान बचाकर भाग निकले। मौके से हजारों ढक्कन, हजारों रैपर, कई किलोग्राम यूरिया, कैमिकल आदि बरामद हुआ है। बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। साथ ही, वीरभान और उसके परिजनों के सरकारी ठेके की भी जाँच की जा रही है ताकि उसको दिये गये आबकारी लाइसेंसों को निरस्त कराया जा सके।



एसपी अजय कुमार ने कहा कि "आम जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए मैनपुरी पुलिस समर्पित है। लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस मजबूत शिकंजा कसेगी, वे बच नहीं पाएँगे चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो। अपराधी किसी भी बल के हों या फिर कितने भी बड़े बाहुबली ही क्यूं न हो, उनके साथ कानून अपना काम करेगा। उनको उनके असली अंजाम तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। उन्होंने जनता से भी जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आह्नान किया।"

epmty
epmty
Top