कप्तान अभिषेक का पुश-अप चैलेंज - किस किस ने स्वीकारा

कप्तान अभिषेक  का पुश-अप चैलेंज - किस किस ने स्वीकारा

मुज़फ्फरनगर। जुलाई 2019 में एसएसपी के रूप में जनपद की कमान संभालने वाले आईपीएस अभिषेक यादव ने पोस्टिंग के पहले ही दिन से शायद तय कर लिया था कि वो पुलिस कप्तान के रूप में दूसरी बार चार्ज संभाल कर ऐसी गुड पुलिसिंग करेंगे कि इस जिले की जनता और पुलिस उनको हमेशा स्मरण करती रहेगी । अभिषेक यादव इसमें सफल भी हुए है। अपने लगभग 9 महीने के कार्यकाल में अभिषेक यादव ने एक तरफ जहां अपराधियों में पुलिस का इक़बाल बुलंद किया, वहीं उन्होंने पुलिस का मनोबल बढ़ाने का भी काम किया वो चाहे पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ देने का आदेश हो या पुलिस वालों को उनके जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे की गूंज थाने थाने सुनाई पड़ने की पहल हो । उन्होंने लॉक डाउन में भी पुलिस का पूरा ख्याल रखा है यही वजह है कि अपने डिपार्टमेंट में अभिषेक यादव हीरो की तरह जाने जाते है।एसएसपी अभिषेक यादव ने दीपावली पर ओपन हाउस कर जब पुलिस को सख्त निर्देश शिव चौक पर दिए तो जनता में उनका यह ओपन हाउस सक्सेसफुल रहा।


पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने जिले को नशा मुक्त कराने का अभियान चलाया तो उन्हें इसमें जनता का भरपूर सहयोग मिला, जिसका रिजल्ट आया कि पुलिस को जीरो ड्रग्स अभियान में कई सफलता मिली। मुज़फ्फरनगर एसएसपी की अपनी कामयाब पारी में अभिषेक यादव का लॉक डाउन में उल्लंघन करने वालो को जब एफआईआर की होम डिलीवरी दी गयी तो उनका यह अंदाज पब्लिक के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी सराहा गया। अब अभिषेक यादव ने लॉक डाउन में घर रहकर बोर हो रहे लोगो को नया काम दिया है । जिम में एक्सरसाइज कर अपने आपको फिट रखने वाले एसएसपी अभिषेक यादव इस लॉक डाउन में जब व्यवस्था बनाने में जुट गए तो ऐसे मे उन्हें फुरसत नही मिल पाई, ऊपर से जिस जिम में जाकर अभिषेक यादव एक्सरसाइज करते थे वो भी लॉक डाउन के कारण बन्द हो गया, तो अभिषेक यादव ने एक दिन अपनी ड्यूटी से घर आने के बाद वर्दी में ही पुश-अप किया । उन्होंने इसको अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया उन्होंने लिखा कि नंबर मायने नही रखता। आप पुश-अप करके घर पर रहे, स्वस्थ्य रहे। एसएसपी अभिषेक यादव के ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो जैसे ही पोस्ट हुई वैसे ही उस पर लाइक और कमेंट्स ही नही आये बल्कि देश और विदेश से लोगो ने पुश-अप कर वीडियो ट्विटर पर आईपीएस अभिषेक यादव को टैग करने शुरू कर दिये।

पुश-अप लगाकर मुज़फ्फरनगर की कलेक्टर, नेता, पत्रकार, डॉक्टर, समाजसेवी, छात्र सभी लोगों ने उनके पुश-अप चैलेंज को स्वीकार कर पुश-अप करने शुरू कर दिए ।आईपीएस अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज को किस किस ने एक्सेप्ट कर अपने आपको घर रहो, स्वस्थ्य रहो के स्लोगन के साथ स्वीकारा आईये उनमे से कुछ लोगो के बारे में जानते है ।

कप्तान के चैलेंज को कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे ने स्वीकारा


मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने जब पुश-अप चैलेंज को अपने टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया तो उसके बाद मुजफ्फरनगर की कलेक्टर सेल्वा कुमारी जे ने भी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने सरकारी बंगले पर पुश-अप किया।

छात्र ज़िया और शुजा पर भी कप्तान की मुहिम का असर


पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही के जुड़वा पुत्रों ज़िया उर रहमान जो बीबीए का छात्र है तथा जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी दिल्ली से बी फार्मा की शिक्षा ग्रहण कर रहे शुजा उर रहमान ने भी अपने जिले के एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक साथ पुश-अप किया। जिया और शुज़ा कहते है एसएसपी अभिषेक यादव का यह फिटनेस मन्त्र युवाओ के लिए काफी कारगर है ।

सीएमएस पंकज ने कप्तान के चैलेंज पर किया पुश-अप


मुज़फ्फरनगर के सीएमएस पंकज अग्रवाल ने भी एसएसपी अभिषेक यादव के चैलेन्ज को स्वीकार करते हुए पुश-अप कर बताया कि डाक्टर भी उनके इस अभियान का अहम् हिस्सा है। कोरोना संक्रमण के दौर में उन्होंने एसएसपी के फिटनेस फार्मूले को बढ़ावा देने का काम किया है ।

कोरोना को मार भगाएगा पुश-अप चैलेन्ज संतोष त्यागी इंस्पेक्टर खतौली


एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेन्ज को अपनाते हुए इंस्पेक्टर खतौली संतोष त्यागी ने भी पुश-अप कर अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। वह कहते है पब्लिक में हमारा सन्देश जाए कि आप घर में रहकर पुश-अप करें और अपने आप को फिट रखे अगर हम फिट होंगे तो इम्युनिटी पॉवर बढ़ेगी, जिससे हम कोरोना से लड़ सकते है। एसएसपी अभिषेक यादव की इस पहल पर वह कहते है कि हमारे एसएसपी साहब युवा और ऊर्जावान है और उनके इस फार्मूले को पुलिस आगे भी फॉलो करेगी ।

बेटे के साथ कप्तान का चैलेंज पत्रकार अमित ने किया एक्सेप्ट


मुज़फ्फरनगर में हिन्दुस्तान समाचार पत्र के क्राइम रिपोर्टर अमित कुमार ने एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज को स्वीकार करते हुए जब घर पर पुश-अप की तैयारी शुरू की तो उनके 8 साल के बेटे हर्षित ने भी अपने पिता के साथ एसएसपी के पुश-अप चैलेंज को स्वीकार करते हुए पुश-अप किया । अमित कुमार ने जब अपना वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया तो पिता पुत्र के पुश-अप को लाइक मिलने शुरू हो गए। अमित कुमार कहते है एक महीने से लॉक डाउन के कारण घर पर रहकर लोग मानसिक तनाव में घिर रहे थे ऐसे में एसएसपी के अभियान के तहत व्ययाम करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा। अमित कहते है इसके दो फायदे होंगे एक तो तनाव हटेगा दूसरे एक्सरसाइज करके नींद भी अच्छी आएगी।

अभिषेक गुज्जर ने आईपीएस अभिषेक का किया समर्थन


राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुज्जर कहते है लॉक डाउन चल रहा है ऐसे में सभी लोग अपने अपने घरों में है। एसएसपी अभिषेक यादव यंग ब्लड आईपीएस है उन्होंने पुश-अप कर जो चैलेंज किया वो बहुत सराहनीय है। उनका संदेश घर रहो , स्वस्थ्य रहो और पुश-अप कर सोशल मीडिया पर डालो इससे युवा वर्ग में उत्साह का संदेश गया है। अभिषेक कहते है मैं एसएसपी अभिषेक यादव की इस मुहिम से खुश हूँ।

इंस्पेक्टर मगनवीर ने चैलेंज स्वीकार कर दिया संदेश


मुज़फ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर मगनवीर गिल ने अपने कप्तान को वर्दी में पुश-अप करते देखा तो वो खुद को रोक नही पाए। उन्होंने पुश-अप करने के साथ एक वीडियो संदेश भी जारी किया। इंस्पेक्टर मगनवीर गिल कहते है पब्लिक घर मे रहकर स्वस्थ्य रहें सुरक्षित रहें के बीच एक्सरसाइज करके कोरोना के कमांडर के रूप में भी काम कर सकती है। कप्तान साहब का यह प्रयास सराहनीय है, इससे जनता के बीच जागरूकता आयी है।

कप्तान के चैलेंज पर सचिन ने दिखाया जौहर


मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सचिन जौहरी ने भी एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज पर खुद अपने घर पर पुश-अप कर अपना जौहर दिखाया। सचिन जौहरी कहते है एसएसपी अभिषेक यादव का पुश-अप चैलेंज अच्छा लगा , यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा है। कोरोना वायरस को लेकर देश मे जिस तरह से नकारात्मकता का माहौल चल रहा है उसमें एसएसपी का पुश-अप चैलेंज सकारात्मकता का भाव लेकर लौटा है। उनके इस अभियान का असर है कि जो लोग एक्सरसाइज नही कर रहे थे वो अब लॉक डाउन में अपनी सेहत सुधारने में जुट गए है।

पत्रकार राहुल शर्मा ने भी किया पुश अप


मीरापुर कस्बे के पत्रकार राहुल शर्मा ने जब एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज को सोशल मीडिया पर देखा तो उन्होंने भी कप्तान के इस चैलेंज को स्वीकार कर अपने घर मे ही पुश-अप कर घर रहो स्वस्थ्य रहो के स्लोगन को स्वीकार किया । वो कहते है एसएसपी लॉक डाउन के बावजूद लोगो को स्वस्थ्य रहने के लिए जागरूक कर रहे है जो उनकी सराहनीय पहल है। कप्तान के इस चैलेंज को सबको मानना चाहिए इससे हम सब स्वस्थ्य रहेंगे।

एसएसपी का प्रयास सराहनीय - शावेज राव


समाजसेवी सावेज राव ने भी एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज के बाद खुद भी इस मुहिम का समर्थन करते हुए पुश-अप किया। उनका कहना है एसएसपी युवा है मेरी भी युवा होने के नाते जिम्मेदारी है मैं उनका समर्थन करूँ। पुश-अप चैलेंज से इम्युनिटी पॉवर बढ़ेगी जो हमे कोरोना के संक्रमण से लड़ने में मदद करेगी। एसएसपी अभिषेक यादव का यह प्रयास सराहनीय है।

अभिषेक यादव का पुश अप चैलेंज बेहतरीन- हाजी लियाक़त


मीरापुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके भोपा के मूल निवासी हाजी लियाक़त की उम्र 74 साल है लेकिन एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेंज को देखकर वो खुद को रोक नही सके। हाजी लियाक़त ने भी इस उम्र भी पुश-अप कर अभिषेक यादव के अभियान को सक्सेस बनाने में अपना योगदान दिया। हाजी लियाकत कहते है कसरत सभी को करनी चाहिए इससे व्यक्ति सेहतमंद रहता है। एसएसपी का पुश-अप सोशल मीडिया पर देखा तो खुद की पुरानी याद ताजा हो गयी और अपने जिले के कप्तान के चैलेंज को कबूल करते हुए मैंने भी पुश-अप किया है। मैंने इस उम्र में उनका चैलेंज कबूल किया यह ही यह बताने के लिए बहुत है कि एसएसपी की यह कोशिश बेहतरीन है इसको सभी को मानना चाहिए।

एसएसपी का चैलेंज स्वस्थ्य के लिए बेहतर- असद फ़ारूक़ी


ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े और प्रयत्न संस्था के असद फ़ारूक़ी ने भी एसएसपी अभिषेक यादव के पुश-अप चैलेन्ज के बाद पुश-अप किया । वो कहते है पूरी दुनिया मे लॉक डाउन में है ऐसे में घर मे रहकर अगर एक्सरसाइज की जाए तो वह सेहत के लिए लाभदायक है। एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वंय पुश-अप कर बेहद सकारात्मक सन्देश जनता को दिया है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।


epmty
epmty
Top