विदेश से घूमने आई महिला हुई घायल तो 108 सेवा बनी सहारा

विदेश से घूमने आई महिला हुई घायल तो 108 सेवा बनी सहारा

नई दिल्ली। बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने आई विदेशी पर्यटक को रिसोर्स मैनेजमेंट ने गंभीर हालत में उसके हाल पर छोड़ दिया। दर्द से तड़पती महिला से रहा नहीं गया तो उसने 108 एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए सामोद सफारी होटल बुलाया, जहां महिला और उसकी एक दोस्त 108 के माध्यम से उमरिया जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल से उसका प्राथमिक उपचार किया जाकर जबलपुर रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों पहले यूएसए से बांधवगढ़ सफारी के लिए केमिला पति थामश वार्नर उम्र 65 वर्ष अपनी दोस्त के साथ आई थी, जिसने सामोद सफारी स्थित रिसोट बुक कराया था और आज उसका चेक आउट भी होना था मगर उसके पहले वह जैसे ही बाथरूम में गई तो गिर गई जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी सामोद सफारी मेनेजमेंट कै दी गई, जिस पर उम्र दराज विदेशी पर्यटक की मदद करने की वजाये उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। घटना के घंटों बाद जब होटल संचालक से कोई मदद नहीं मिली तो विदेशी पर्यटक ने 108 एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल आई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जबलपुर रेफर कर दिया है।

घटना को लेकर सिविल सर्जन डा. के सी सोनी ने बताया कि विदेशी पर्यटक महिला के सिर पर चोट थी जिसका इलाज कर जबलपुर रैफर किया गया है।

वहीं इस मामले में सामोद सफारी होटल का मैनेजमेंट देख रहे संदीप शर्मा से बात की गई तो वह घटना को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि वह विदेश पर्यटक महिला हमारे होटल में नहीं थी, जबकि 108 एंबुलेंस ने महिला को लाया था।

epmty
epmty
Top