श्रीराम कॉलेज और IEC कॉलेज में हुआ साझा करार- छात्रों को मिलेगा फायदा

श्रीराम कॉलेज और IEC कॉलेज में हुआ साझा करार- छात्रों को मिलेगा फायदा

मुज़फ्फर नगर। फाईन आर्टस डिपार्टमेंट श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और IEC कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल के बीच साझा करार हो गया है। अब दोनों कॉलेज एक-दूसरे की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए दोनों कॉलेजों के प्राचार्यों एवं उप प्राचार्यों ने साझा करार पत्र पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।

फाईन आर्टस डिपार्टमेंट श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश और IEC कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल के बीच सहमति ज्ञापन तैयार किया गया है। विधिक पत्र पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल और फाईन आर्टस के निदेशक डॅा0 मनोज धीमान एवं IEC कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल की उपप्राचार्या किरण बासेट के साथ स्मृति नेपाल ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर डॉ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या, श्रीराम कॉलेज ने कहा कि यह करार दोनों महाविद्यालयों के छात्रों के विकास के आयाम स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। करार हस्ताक्षर के दौरान श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार एवं प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने विश्वास दिलाया की IEC कॉलेज ऑफ आर्ट एंड फैशन, काठमांडू, नेपाल विद्यार्थियों के विकास के लिए पूर्ण सहयोग देगा।

इस अवसर पर डॉ0 मनोज धीमान, निदेशक फाइन आर्टस डिपार्टमेंट, ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न संस्थाओं के साथ इस करार के माध्यम से दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों को अन्य विभागों की जानकारियाँ प्राप्त होगी। जैसे कि आर्किटेक्ट, फाईन आर्टस का स्कल्पचर, ड्राइंग पेन्टिंग, लेंडस्केपिंग, टैक्सटाइल, होम साइंस, योगा, जर्नलिज्म इत्यादि। प्रोग्राम के फलस्वरूप विद्यार्थियों को पाठय्क्रम के अनुसार उनके कार्यक्षेत्र चुनने में उनका मार्गदर्शन किया जायेगा। जिससे इस करार का उद्देश्य पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि दोनों संस्थाएं मिलकर विद्यार्थियों के लिए साझा कार्यक्रम आयोजित करा सकेंगे जैसे सेमिनार, कार्यशाला, प्रजेन्टेशन एवं एक्जीविशन हमारा प्रयास है कि प्रवक्ताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करवाया जा सके। इस करार के माध्यम से दोनों संस्थाएं अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति से भी परिचित हो सकेंगी। जिससे दोनों संस्थाओं में आपसी तालमेल को बढ़ावा मिलेग। जिससे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों से भी परिचित हो सकें एवं समाज के प्रति अच्छे नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह सुचारू रूप से कर सकें।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडेमिक डा0 विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि इस करार से दोनों संस्थाओं के छात्र/छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से कैरियर को लेकर अथाह लाभ होंगें। इस अवसर पर ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरण मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा तथा विभाग के समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top