स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों के घर तक सडक योजना बनायेगा लोक निर्माण विभाग

स्वर्ण पदक विजेता खिलाडियों के घर तक सडक योजना बनायेगा लोक निर्माण विभाग
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि मेजर ध्यान चन्द योजना के अन्तर्गत, राष्ट्रीय और राज्श् स्तर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाडियों के घर तक पक्की सडक लोक निर्माण विभाग बनायेगा। उन्होने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ, द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के वर्ष 2017 से अब तक के स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाडियों की सूची मांगी है। जिसके लिए जनपद के स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाडी अपने खेल प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व मूल निवास प्रमाण-पत्र के साथ जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरनगर मंे 24.09.2020 तक आवेदन कर सकते है।

उन्होने बताया कि इसमें वही पदक विजेता खिलाडी पात्र होगे जो मानक पूर्ण करते हो जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर-ओलम्पिक, कामनवेल्थ, एशियाई खेल, विश्वकप, एफोएशियन गेम्स में वर्ष 2017 अब तक स्वर्ग पदक प्राप्त किया हो। राष्ट्रीय स्तर- अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को छोडकर अन्य मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया हो। राज्य स्तर- मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिपों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया हो।

अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, मुजफ्फरनगर में कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।

THANKS & REGARDS

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top