फ्लाईओवर पर इंस्टाग्राम की रील बनाना प्रदीप को पड़ा भारी- अब पुलिस..

फ्लाईओवर पर इंस्टाग्राम की रील बनाना प्रदीप को पड़ा भारी- अब पुलिस..

नई दिल्ली। व्यस्त फ्लाईओवर पर कार रोक कर स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम की रील बनाना प्रदीप ढाका को भारी पड़ गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए 36000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है ।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक फ्लाईओवर पर कार रोक कर प्रदीप ढाका ने इंस्टाग्राम के लिए रील बनानी शुरू कर दी थी

बताया जाता है कि प्रदीप ढाका ने कार का दरवाजा खुला रखकर कार चलते हुए पुलिस के बैरिकेट्स में भी आग लगा दी थी। जब यह रील इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रदीप ढाका को गिरफ्तार कर लिया।

प्रदीप ढाका पर आरोप है कि व्यस्त सड़क के बीच-बीच गाड़ी खड़ी करके इंस्टाग्राम की रील बनाने के दौरान उसने यातायात को बाधित किया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदीप ढाका को गिरफ्तार करते हुए उस पर 36000 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दिल्ली पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। बताया जाता है कि जिस कार का इस्तेमाल करते हुए प्रदीप ढाका ने रील बनाई है, वह उसकी मां के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने जब्त कार से कुछ नकली प्लास्टिक के हथियार भी बरामद किए हैं।

epmty
epmty
Top