ZEE एंटरनेटमेंट के सोनी पिक्चर्स में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी

ZEE एंटरनेटमेंट के सोनी पिक्चर्स में विलय को सैद्धांतिक मंजूरी

मुंबई। ज़ी एंटरनेटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिडेट (जेडईईएल) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) में विलय को ज़ी के बोर्ड ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। विलय के बाद बनने वाली कंपनी के पास सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क होगा।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बुधवार को घोषणा की कि इसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को आयोजित एकबैठक में सर्वसम्मति से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की थी। विलय की घोषणा के बाद बीएसई में आज सुबह जी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखा गया।

विलय के हिस्से के रूप में, पुनीत गोयनका कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बने रहेंगे।

टेलीविजन प्रसारण और डिजिटल मीडिया में उपस्थिति रखने वाला ज़ी टीवी ब्रांड, इनवेस्को जैसे शीर्ष निवेशकों के दबाव में है, जिन्होंने पिछले हफ्ते मुख्य कार्यकारी पुनीत गोयनका के बोर्ड से बाहर निकलने सहित अपने तीन निदेशकों को हटाने की मांग की थी।

सौदे के अनुसार सोनी पिक्चर्स, विलय के बाद बनने वाली कंपनी में 1.575 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। निवेश की गई पूंजी का इस्तेमाल विकास के लिए किया जाएगा। कंपनी में ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों की 47.07 फीसदी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।

वार्ता



epmty
epmty
Top