लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर-विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं-मिलेगा लाभ

लगेगा निशुल्क चिकित्सा शिविर-विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं-मिलेगा लाभ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

मुजफ्फरनगर। जनपद के ग्राम नरा में आगामी 22 जून को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। जिसमें प्रमुख युवा चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल्ला के अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नागरिकों को सेवाएं मिलेंगी। शिविर में पहुंचकर ग्रामीण अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हुए मरीज रियायती दामों पर अपनी विभिन्न जांच भी प्र करा सकेंगे।


शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक प्रमुख युवा चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल्लाह एवं ग्राम नरा के मौजूदा प्रधान नूर मौहम्मद पुन्नू के नेतृत्व में आगामी 22 जून को एक भव्य जांच मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस जांच मेडिकल कैंप में प्रमुख चिकित्सकों की एक टीम मौजूद रहकर मरीजों को अपनी सेवाएं देते हुए ग्रामीण जनता को मुफ्त परामर्श देगी। साथ ही शिविर में जो टेस्ट किए जाएंगे वह बहुत ही रियायती दरों पर किए जाएंगे। डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि इस जांच मेडिकल कैंप में जहां एक तरफ डॉक्टर मौहम्मद खुर्रम एवं डॉक्टर मौहम्मद आसिफ और डॉक्टर नाजिश ओवैस एवं हारून मेडिकल स्टोर का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्राम नरा के मौजूदा प्रधान नूर मौहम्मद पुन्नू एवं प्रधान मौहम्मद अफजाल और मौहम्मद मुफैफ एवं मौहम्मद सोनू और जीशान एवं आमिर सावेज और सनवेज एवं आकिल आदि लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। डॉक्टर अब्दुल्लाह ने बताया कि ग्राम नरा के मौजूदा नूर मौहम्मद पुन्नू इस जांच मेडिकल कैंप में जबरदस्त सहयोग एवं मदद कर रहे हैं। प्रधान नूर मौहम्मद पुन्नू के सहयोग की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस कैंप की सफलता के लिए आज युवा डॉक्टर अब्दुल्लाह एवं दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं शावेज एवं मौहम्मद काशिफ और रिजवान कुरैशी सोनू आदि भी देश के प्रमुख इस्लामिक विद्वान हजरत मौलाना मुफ्ती खलीलुर रहमान के पास गए और उनसे कैंप की सफलता की दुआएं भी कराई।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top