75 वें सीए दिवस पर CA की मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा किया गया भव्य आयोजन

75 वें सीए दिवस पर CA की मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा किया गया भव्य आयोजन

मुज़फ्फरनगरl सीए की मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा 1 जुलाई को 75 वां सीए दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl इस अवसर पर ध्वजारोहण, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान रैली, सीए स्टूडेंट की पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता तथा पारिवारिक सभा मे पेरेंट्स सम्मान द्वारा किए गए बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये गए ल


सीए की मुजफ्फरनगर ब्रांच द्वारा 1 जुलाई को 75 वां सीए दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l जिसके अंतर्गत बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सुबह 9:00 बजे सभी सीए मेंबर्स ने विष्णु विहार, जानसठ रोड पर स्थित सीए ब्रांच में फ्लैग होस्टिंग का कार्यक्रम आयोजित कियाl इसके पश्चात वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसके अंतर्गत गो ग्रीन का मैसेज दिया गया, फिर सभी मेंबर्स द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश लोगों को दिया गया तथा इसके पश्चात सीए स्टूडेंट्स के लिए कला व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सीए स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ल


शाम को एक पारिवारिक सभा का भव्य आयोजन सीए की मुजफ्फरनगर ब्रांच, विष्णु विहार जानसठ रोड, में किया गया l इस परिवारिक सभा का मुख्य आकर्षण सभी सीए मेंबर्स के माता-पिता को बुलाकर उनका सम्मान करना रहा, जिसमें सीए मेंबर्स के परिवारों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

पारिवारिक सभा का संचालन मुजफ्फरनगर ब्रांच के सिकासा चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल व मेंबर सीए मोनिका मित्तल द्वारा किया गया l जिसमें सीए अतुल अग्रवाल ने बताया यह भारत की सबसे पुरानी प्रोफेशन संस्था है जो संविधान के बनने से भी पहले की है जिसे 1 जुलाई सन 1949 को गठित किया गया तथा यह भारत में सबसे बड़ी तथा विश्व में दूसरी सबसे बड़ी संस्था हैl इस अवसर पर सीए इंस्टीट्यूट द्वारा 1 लोगों "75 वर्ष विश्वास के" के साथ जारी किया गया ल


इस अवसर पर सीए मेंबर्स के साथ साथ ब्रांच की पूरी मैनेजिंग कमेटी के सदस्य जिसमे सीए हरिमोहन गर्ग (चेयरमैन), सीए सुनील कुमार (सचिव), सीए नितिन बिंदल ( कोषाध्यक्ष ), सीए अतुल अग्रवाल ( सिकासा चेयरमैन), सीए अंकित मित्तल (वाइस चेयरमैन) व सीए अंकिता कौशल ( मैनेजिंग कमेटी सदस्य ) भी उपस्थित रहे ल




epmty
epmty
Top