अमेज़न ने की प्राइम वीडियो चैनलों की घोषणा

अमेज़न ने की प्राइम वीडियो चैनलों की घोषणा

नई दिल्ली। अमेज़न ने आज भारत में प्राइम वीडियो चैनलों के लॉन्च की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि आज से ही शुरू हुये वीडियो चैनल प्राइम मेंबर्स को चर्चित वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज के विशिष्ट कंटेंट स्लेट तक पहुँच उपलब्ध कराएगा।

लॉन्च के समय प्राइम वीडियो चैनल प्राइम मेंबर्स को डिस्कवरी प्लस, लायंसगेट प्ले, डॉक्यूबे, इरोज़ सहित आठ वीडियो-स्ट्रीमिंग सर्विससेज से हजारों शो, फिल्में, रियलिटी टीवी, डॉक्यूमेंटरी आदि सहित ग्लोबल और लोकल कंटेंट लगातार देखने का विकल्प देगा। अब मूबी, होइचोई, मनोरमा मैक्स, और शॉर्ट्स टीवी - प्रत्येक संबंधित ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध हैं। इसलिये ग्राहकों को केवल उनके द्वारा चुनी गई सेवा के लिये ही भुगतान करना होगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top