जम्मू-कश्मीर में चार स्थानों पर NIA के छापे

जम्मू-कश्मीर में चार स्थानों पर NIA के छापे

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्र में चार अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पलहालन पट्टन में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों की मदद से गुलाम रसूल वाजा के घर पर छापा मारा। एनआईए ने पूर्व सरपंच तारिक अहमद के घर पर भी छापा मारा। तारिक एक वर्ष के कारावास की सजा काटकर हाल ही में रिहा हुआ है।

उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने बारामूला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला नेता हलीमा के सरकारी क्वार्टर में भी इसी तरह की छापेमारी की। हलीमा के सीमावर्ती शहर उरी के बोनियार स्थित घर पर भी छापे मारे गये।

भाजपा नेता ने हालांकि स्पष्ट किया कि बारामूला में उनका सरकारी क्वार्टर पहले तारिक अहमद को आवंटित था जिस पर पुलवामा आतंकवादी हमले में शामिल होने का आरोप है। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 से अधिक जवान शहीद हो गये थे।

उसने कहा कि एनआईए ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किये हैं।

इस बीच, एनआईए ने अर्धसैनिक बलों और पुलिस की मदद से शहर की पॉश कॉलोनी पीरबाग में तफजुल परिमो के घर पर भी छापा मारा।

वार्ता

epmty
epmty
Top