चीन में आई बीमारी ने बढ़ाई भारत की चिंता- ऑक्सीजन दवाई तैयार रखने..

चीन में आई बीमारी ने बढ़ाई भारत की चिंता- ऑक्सीजन दवाई तैयार रखने..

नई दिल्ली। जानलेवा बीमारी कोरोना के बाद अब चीन में आई रहस्यमय बीमारी ने भारत की चिताओं में गहरा इजाफा कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को गाइड लाइन जारी करते हुए अस्पतालों में स्टाफ, बेड, जरूरी दवाईयां, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक, पीपीई किट और टेस्टिंग किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

रविवार को भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चीन में आई रहस्यमय बीमारी को ध्यान में रखते हुए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करते हुए पब्लिक हेल्थ सिस्टम को अपडेट करने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी के मुताबिक किसी बड़ी बीमारी के फैलने को लेकर अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश देते हुए अस्पतालों में स्टाफ, जरूरी दवाइयां, बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक, पीपीई किट, टेस्टिंग किट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए अपने निर्देशों में कहा है कि चीन में आई रहस्यमय बीमारी के चलते भारतीय अस्पतालों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके ऑक्सीजन प्लांट एवं वेंटीलेटर सही तरीके से काम कर रहे हो।

उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए इनफेक्शन कंट्रोल प्रोटोकोल की सभी अस्पतालों को समीक्षा करनी चाहिए।

epmty
epmty
Top