शरद यादव की तबीयत नासाज,वेंटिलेटर पर

शरद यादव की तबीयत नासाज,वेंटिलेटर पर

पटना वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की तबीयत बिगड़ गई है. जानकारी के अनुसार, शरद यादव इस समय अपने घर पर इलाजरत हैं. सूत्रों के अनुसार, शरद यादव अपने घर पर ही वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज घर पर ही चल रहा है।

बता दें कि बिहार के कद्दावर नेताओं में शुमार शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के दौरान जेडीयू चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शरद यादव का फोन पर हालचाल लिया था. इस दौरान, यह भी कयाए लगने शुरू हो गए थे कि शरद यादव की दोबारा जेडीयू में वापसी हो सकती है. इसको लेकर शरद यादव से जुड़े एक करीबी नेता ने कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है।

हालांकि, बीच में शरद यादव ठीक होकर अपने घर लौट आए थे. लेकिन इसके बाद से उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई है. जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की टीम लगातार दिग्गज नेता के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. गौरतलब है कि शरद यादव सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं और वह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

epmty
epmty
Top