औरंगाबाद में मालगाड़ी ने ले ली 16 मजदूरों की ज़िंदगी

औरंगाबाद में मालगाड़ी ने ले ली 16 मजदूरों की ज़िंदगी
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सुबह होते ही आई रूह कांंपने वाली खबर से गरीब प्रवासी मजदूरों के लिए किए गए तमाम बंदोबस्त की कलई खुल गई, औरंगाबाद के करमाड स्टेशन के समीप सुबह करीब 5:15 बजे ट्रक के ऊपर सोए 16 प्रवासी मजदूरों को मालगाड़ी ने कुचल दिया। बताया जा रहा है कि औरंगाबाद-जालना रेल ट्रैक पर हुआ यह हादसा बेहद खौफनाक व दुखद है। अफसोस है कि सभी मजदूर नींद में थे, जिस समय यह हादसा हुआ।

कोरोना काल में लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा रोजी रोटी के लिए अपने घर से दूर गए मजदूरों व गरीबों पर पड रही है। लॉकडाउन में गरीबों व मजदूरों की जिंदगी बेपटरी हो गई है ना तो उनकी जेब में पैसा बचा है और ना खाने को रोटी उसी का नतीजा है यह 16 मजदूर जो खाने और रहने की तंगी के कारण पैदल ही अपने गांव की तरफ जा रहे थे और मालगाड़ी ने इन्हें काल के मुंह में धकेल दिया।

जानकारी के अनुसार सभी 16 मजदूर स्टील की फैक्ट्री में काम किया करते थे, लॉकडाउन में बदहाली के कारण गांव जाने के लिए पैदल ही निकले थे, चलते चलते रात हो गई तो सभी ने अपना बिस्तर रेल की पटरी पर ही जमा लिया हो सकता है मजदूर यह समझ बैठे हो की लॉकडाउन में रेलों की आवाजाही तो बंद है, उन्हें क्या एहसास था कि यह रात उनके जीवन की आखरी रात होगी नींद में होने के कारण मजदूर संभल नहीं पाये और मालगाड़ी ने मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया, सभी मजदूरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

दुखद हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए दुख जताया है व रेल मंत्री को इस दुखद घटना पर संज्ञान लेने की बात कही है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top