बिहार में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया शुरू

बिहार में शिक्षकों की बंपर वैकेंसी, भर्ती प्रक्रिया शुरू
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। बीएसईबी ने राज्य के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी नं स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के कुल 37,335 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन भी मौजूद है। नोटिफिकेशन से उम्मीदवार भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन 9 सितंबर से 18 सितंबर 2019 तक किये जा सकेंगे। 37335 पदों की भर्ती के लिए 7 नवम्बर 2019 को आयोजित होगी। इस पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 21 से 37 वर्ष आयु तक, महिला (जनरल)- 21 से 40 वर्ष आयु तक, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी 21 से 40 वर्ष आयु तक व एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 21 से 42 वर्ष आयु तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता संबंधित विषयों के साथ स्नातक सहित बीएड़ की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। किसी भी प्रकार की गलती होने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।

epmty
epmty
Top