कांग्रेस की हार पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने कसा तंज- पूछा बताओ पनौती कौन

कांग्रेस की हार पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने कसा तंज- पूछा बताओ पनौती कौन

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हाहाकारी हार के बाद विरोधियों ने उसे अपने निशाने पर ले लिया है। पाकिस्तान के क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया ने भी कांग्रेस को मिली हार पर तंज कसते हुए पूछा है कि बताओ पनौती कौन है?

दरअसल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप- 2023 के फाइनल मुकाबले में जिस समय भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी तो उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थे।

उस समय हो रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान हुई जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेडियम में मौजूदगी को भारतीय क्रिकेट टीम की हार का जिम्मेदार बता दिया था।

राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कहा था कि अच्छे भले टीम इंडिया के लड़के मुकाबला खेल रहे थे। लेकिन पनौती ने वहां पहुंचकर हमारे लड़कों को हरवा दिया।

इसके बाद कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पनौती शब्द का इस्तेमाल करने लगे थे। आज छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही विधानसभा चुनाव की गिनती में जब कांग्रेस को हाहाकारी हार मिल रही है तो बीजेपी के समर्थकों ने कांग्रेस की हार को लपटे हुए सोशल मीडिया पर पूछना शुरू कर दिया है कि बताओ पनौती कौन? इनमें पाकिस्तान के क्रिकेटर रहे दानिश कनेरिया भी शामिल है। जिन्होंने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर बगैर किसी का नाम लिए पूछा है कि पनौती कौन?

epmty
epmty
Top