देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार-8 महीने बाद मिले 600 से भी अधिक..

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार-8 महीने बाद मिले 600 से भी अधिक..
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। केरल में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 पाए जाने के बाद देश में एक बार फिर से संक्रमण अपना सिर उठाने लगा है। 8 महीने बाद देश भर में 600 से भी ज्यादा मरीज कोविड-19 से पॉजिटिव होना पाए गए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली और एनसीआर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

केरल में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन- 1 पाए जाने के बाद देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण जोर पकड़ने लगा है। देश में 8 महीने बाद फिर से 600 से भी ज्यादा कोरोना के मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिल्ली एवं एनसीआर में अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि मौजूदा समय में जो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं उनके सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब एक बार फिर से कोरोना बचाव के लिए गाइड लाइन जारी कर दी गई है। उधर देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया द्वारा एक अहम बैठक बुलाई गई है।

epmty
epmty
Top