जमीन खिसकने से 15 लोगों की मौत-मलबे में ढूंढी जा रही जिंदगी

जमीन खिसकने से 15 लोगों की मौत-मलबे में ढूंढी जा रही जिंदगी

तिरुअनंतपुरम। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से केरल के भीतर हालात काफी बुरी तरह से बिगड़ गए हैं। बाढ़ और जमीन खिसकने की घटनाओं में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है। बारीश के कारण आई आफत में 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिन्हें मलबे के भीतर तलाशा जा रहा है। पहाड़ी इलाके बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। कई स्थानों पर लोगों की जिंदगी चली गई है।

रविवार को केरल में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात काफी बुरी तरह से गंभीर हो गए हैं। कोट्टायम, इडुक्की, और पठानमथिटटा आदि पहाड़ी इलाके बारिश के कारण आई बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इडुक्की के थोड़ूपुझा और कोक्यार तथा कोट्टायम के कूटिकल में कई लोगों की जान चली गई है। राज्य के मीनांचल और मणिमाला में नदिया पानी के उफान से लबालब भरी हुई है। भारी बारिश की घटनाओं में गिरे मलबे की चपेट में आकर कई लोग घायल हुए हैं।


सूचना पर पहुंचे राहत दलों ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। कई जिलों में बांध पानी से लबालब होकर अपनी पूरी क्षमता के करीब तक जा पहुंचे हैं। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कई छोटे कस्बे और गांव राज्य के अन्य स्थानों से पूरी तरह से कट गए हैं। सेना के जवानों का बचाव दल इंजीनियरिंग और मेडिकल यूनिट के साथ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए वायनाड पहुंच गया है। बेंगलुरु से भी इंजीनियरिंग ट्रांसपोर्ट के जल्द ही वायनाड पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।





epmty
epmty
Top